Stock market : निफ्टी वीकली एक्सपायरी वाले दिन बाजार दायरे में रहा। सेंसेक्स और निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा। रियल्टी, मेटल और IT शेयरों में भी बिकवाली रही। ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी 19 प्वाइंट गिरकर 24,793 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 83 प्वाइंट गिरकर 81,362 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 251 प्वाइंट गिरकर 55,577 पर बंद हुआ। मिडकैप 949 प्वाइंट गिरकर 57,160 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट रही। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में गिरावट रही।
एप्रिसिएट के सीईओ सुभो मौलिक ने कहा यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में कोई बदलाव न करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही 1.4 फीसदी की ग्रोथ रेट और 3 फीसदी की महंगाई रेट के साथ 'स्टैगफ्लेशन' जैसी स्थिति का अनुमान लगाया गया है। इसके यह संकेत मिलता है कि यूएस पेड अभूतपूर्व अनिश्चितता की स्थिति से जूझ रहा है। FOMC के सात सदस्य कोई कटौती नहीं चाहते हैं, जबकि आठ की राय है कि दरों में दो और कटौती होनी चाहिए यह पॉलिसी मेकरों में आर्थिक स्थिति को लेकर बने भ्रम और विचारों में भिन्नता का संकेत है।
हालांकि, घरेलू मोर्चे पर बाजार जानकारों का कहना है भारतीय बाजार का वैल्यूएशन चिंता का विषय बना हुआ है,इसलिए बाजार में मजबूत तेजी तभी आएगी जब हमें अर्निंग्स में मजबूत ग्रोथ के संकेत मिलने। हालांकि इसमें अभी कुछ और समय लग सकता है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमें स्ट्रेटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि इजराइल-ईरान संघर्ष के मोर्चे से कुछ बेहतर या इससे भी बदतर खबरें आने तक निफ्टी के 24,500-25,000 के तंग दायरे बने रहने की संभावना है। अगर तनाव कम होने की खबरें आती हैं, तो निफ्टी इस दायरे के ऊपरी छोर से बाहर निकल जाएगा।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि पूरे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी एक तंग दायरे में रहा और अंत में 18.80 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 24,793.25 पर बंद हुआ। ऑटो ही एकमात्र ऐसा सेक्टर था जो हरे निशान में में बंद हुआ। जबकि दूसरे सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक और मीडिया स्टॉक सबसे ज़्यादा टूटे। बेंचमार्क इंडेक्स में सीमित हलचल दिखी, लेकिन असली दर्द छोटे-मझोले शेयरों में दिखाई दिया। मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में लगातार बिकवाली का दबाव देखने को मिल रहा है।
डेली चार्ट पर DOJI कैंडलस्टिक पैटर्न का बनना बुल्स और बियर्स के बीच अनिर्णय का संकेत है। ट्रेडिंग रेंज अब और छोटी हो गई है। अब निफ्टी के लिए 24,920 पर तत्काल रेजिस्टेंस और 24,670 पर सपोर्ट है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।