Market Outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 28 फरवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल
MARKETS AT CLOSE : आज बाजार में निफ्टी में दिन के निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी में निचले स्तरों से 100 अंकों से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिली। वहीं, बैंक निफ्टी में नीचे से 290 अंक से ज्यादा सुधार कर बंद हुआ है। कल की तेज गिरावट से IT और रियल्टी शेयर संभले हैं। निफ्टी IT इंडेक्स में 0.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में करीब फीसदी की तेजी रही है
Stock market: बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी 12 अंक चढ़कर 46,588 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 61 अंक गिरकर 49,041 पर बंद हुआ है
Market Outlook : 27 फरवरी को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में बीएसई सेंसेक्स 305.09 अंक या 0.42 फीसदी की बढ़त लेकर 73,095.22 पर और निफ्टी 76.30 अंक या 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 22,198.30 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1340 शेयरों में तेजी आई है। वहीं, 1968 शेयरों में गिरावट आई है। जबकि 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी के टॉप गेनरों में टाटा मोटर्स, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प और सन फार्मा शामिल हैं, जबकि इसके टॉप लूजरों में हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, डिविस लैब्स और यूपीएल शामिल हैं।
अलग-अलग सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी, फार्मा, रियल्टी में 0.5-1 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि तेल और गैस इंडेक्स 1 फीसदी नीचे बंद हुए हैं। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बैंक निफ्टी 12 अंक चढ़कर 46,588 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 61 अंक गिरकर 49,041 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में खरीदारी रही है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में खरीदारी रही है। बैंक निफ्टी के 12 में से 6 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
28 फरवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज कमजोर रुख के साथ खुला, हालांकि इसमें सुधार हुआ और दिन का अंत हरे निशान के साथ हुआ। डेली चार्ट पर निफ्टी 22100 - 22070 के सपोर्ट जोन पर कायम है। 40 यहां घंटे का एवरेज स्थित है। कुल मिलाकर, पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से निफ्टी एक बड़े रेंज (21900 - 22300) में कंसोलीडेट हो रहा है।
बोलिंगर बैंड संकुचित हो रहा है। ये इस बात का संकेत है कि बाजार दायरे में घूम रहा है। ऑवर्ली मोमेंटम इंडीकेटर ने एक पॉजिटिव क्रॉसओवर शुरू कर दिया है ये भी तेजी का संकेत होता है। ऐसे में इंट्राडे डिप्स में खरीदारी होने की संभावना है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 21900 पर बड़ा सपोर्ट है। जबकि, 22300 पर तत्काल रजिस्टेंस है।
जहां तक बैंक निफ्टी का सवाल है, यह 46300 - 47400 के दायरे में घूम रहा है। आज के कारोबारी सत्र में यह 40-डे एवरेज (46300) पर रहा और वापस इसमें उछाल आया। हमें उम्मीद है कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में तेजी जारी रहेगी। ऊपर की ओर तत्काल रजिस्टेंस 47000 पर और अगला रजिस्टेंस 47200 पर दिख रहा है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि दो दिन की कमजोरी के बाद निफ्टी ने बुलिश एनगल्फिंग पैटर्न बनाया है। इसके अलावा ट्रेंड सकारात्मक बना हुआ है क्योंकि निफ्टी लगातार शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। कुल मिलाकर बाजार पर बुल्स का नियंत्रण कायम रह सकता है क्योंकि निफ्टी पिछले कंसोलीडेशन हाई से ऊपर बंद हुआ है। 22,200 से ऊपर जाने पर निफ्टी में शॉर्ट टर्म में 22,400 तक की एक अच्छी रैली देखने को मिल सकती है। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 22000 पर सपोर्ट है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें