Stock market : भारतीय इक्विटी इक्विटी इंडेक्स 4 फरवरी को मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के 23,700 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,397.07 अंक या 1.81 फीसदी बढ़कर 78,583.81 पर और निफ्टी 378.20 अंक या 1.62 फीसदी बढ़कर 23,739.25 पर बंद हुआ। आज लगभग 2426 शेयरों में बढ़त देखने को मिली। 1349 शेयरों में गिरावट रही और 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।