Stock markets : भारतीय इक्विटी इंडेक्स पिछले कारोबारी सत्र के नुकसान की भरपाई करते दिखे और सप्ताह की शुरुआत ठोस नोट पर हुई। आज 29 जनवरी को सभी सेक्टरों और दिग्गज शेयरों में खरीदारी आई। निफ्टी और सेंसेक्स लगभग 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए हैं। कारोबार को अंत में सेंसेक्स 1,240.90 अंक या 1.76 फीसदी बढ़कर 71,941.57 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 385.00 अंक या 1.80 फीसदी की तेजी लेकर 21,737.60 पर बंद हुए। एशियाई बाजारों में तेजी के दम पर भारतीय इक्विटी इंडेक्सों की शुरुआत मजबूत रही और जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ा, सेंसेक्स और निफ्टी 72,000 और 21,750 को पार कर गए। कारोबार के अंत में ये दिन के हाई के करीब बंद हुए।
ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी एंटरप्राइजेज, कोल इंडिया और अदानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि सिप्ला, आईटीसी, एलटीआईमाइंडट्री, बजाज ऑटो और इंफोसिस निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो तेल और गैस इंडेक्स 5 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं। वहीं, पावर इंडेक्स 3 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। वहीं, कैपिटल गुड्स इंडेक्स 2 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स एक फीसदी बढ़ा है।
ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आरईसी में एक लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। जबकि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, एसबीआई कार्ड्स और यूनाइटेड ब्रुअरीज में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला।
30 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज का कारोबारी सत्र एनर्जी सेगमेंट का था। इस सेक्टर की दिग्गज कंपनियों यानी रिलायंस और ओएनजीसी में जोरदार तेजी देखने को मिली। सप्ताह की शुरुआत 21,500 के अपने अहम रजिस्टेंस के आसपास एक मजबूत नोट पर करने के बाद में निफ्टी में तेजी जारी रही। कारोबार के अंत में ये 385 अंकों की बढ़त के साथ 21,737.60 पर बंद हुआ।
एफएमसीजी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान के साथ बंद हुए। इनमें भी एनर्जी और पीएसयू बैंकिंग टॉप गेनर रहे। केवल एक बार में ही इंडेक्स ने अपनी कई बाधाओं (21,500 और 21,700) को पार कर लिया है और डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाया। हालांकि, हम मानते हैं कि निफ्टी में 21,750 के आसपास कुछ दबाव देखने को मिल सकता है।
यह कहना जल्दबाजी होगी लेकिन इंवर्टेड हेड एंड शोल्डर पैटर्न के बनने की संभावना है। निफ्टी के लिए 21,850 पर तत्काल रजिस्टेंस है जबकि 21,570 पर सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।