Credit Cards

Market outlook : मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 9 दिसंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market news: आईटी और मीडिया को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, मेटल, एफएमसीजी, टेलीकॉम, पीएसयू बैंक 0.3-1 फीसदी ऊपर बंद हुए। आज करीब 2298 शेयरों में तेजी आई। 1529 शेयरों में गिरावट रही और 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ

अपडेटेड Dec 06, 2024 पर 4:14 PM
Story continues below Advertisement
Share Market: सेंसेक्स 56.74 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 81,709.12 पर और निफ्टी 30.60 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,677.80 पर बंद हुआ

Stock markets: 6 दिसंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 56.74 अंक या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 81,709.12 पर और निफ्टी 30.60 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 24,677.80 पर बंद हुआ। आज करीब 2298 शेयरों में तेजी आई। 1529 शेयरों में गिरावट रही और 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सेक्टोरल मोर्चे पर,आईटी और मीडिया को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, मेटल, एफएमसीजी, टेलीकॉम, पीएसयू बैंक 0.3-1 फीसदी ऊपर बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं।

बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। जबकि अडानी पोर्ट्स, सिप्ला, भारती एयरटेल, एचडीएफसी लाइफ और एशियन पेंट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे।


9 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि पिछले पांच कारोबारी सत्रों से बाजार में तेजी जारी है और इसलिए हल्के विराम की उम्मीद थी। आरबीआई के फैसलों से कोई बड़ा आश्चर्य नहीं होने के कारण निवेशकों ने चुनिंदा दिग्गज शेयरों में मुनाफावसूली की। हालांकि सतर्कता का माहौल बना हुआ है,लेकिन चुनिंदा तेजी वाले दांवों के जरिए भारतीय बाजारों में एफआईआई की वापसी निवेशकों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है।

ज्वेलरी के बाद अब जल्द ही गोल्ड बुलियन की हॉलमार्किंग होगी जरूरी, कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी ने दिए संकेत

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि हालांकि बेंचमार्क इंडेक्सों में आज सपाट रुझान देखने को मिला। लेकिन मिड और स्मॉल कैप ने बेहतर प्रदर्शन।आरबीआई ने सीआरआर को कम करके और वित्तीय प्रणाली में 1.16 लाख करोड़ रुपये डालकर आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने का रुख जाहिर किया जिससे ब्रॉडर मार्केट में तेजी रही। बाजार का ओवरऑल रुझान मिलजुला है। बाजार में सतर्क का रुख भी कायम है। आगे बाजार में सेक्टर रोटेशन और स्टॉक्स स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।