Credit Cards

Market Outlook: इजरायल-ईरान तनाव से बाजार नर्वस, बेंचमार्क गिर कर बंद, जानें 18 जून को कैसी रहेगी बाजार की चाल

Nifty पर राय देते हुए LKP Securities के रूपक डे हम इंडेक्स में तत्काल में रेंजबाउंड मूवमेंट की उम्मीद कर रहे हैं। निफ्टी में 24,850 से नीचे एक निर्णायक ब्रेक आगे की मंदी को ट्रिगर कर सकता है। जबकि ऊपर की तरफ इसमें 25,000 एक मजबूत रेजिस्टेंस बने रहने की संभावना है। RSI डेली और आवरली चार्ट दोनों पर मंदी का रुझान दिखा रहा है, जो निकट अवधि में कमजोर मोमेंटम का संकेत दे रहा है

अपडेटेड Jun 17, 2025 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
निफ्टी पर Progressive Shares के आदित्य गग्गर ने कहा कि हम 24,500-25,100 की मौजूदा कारोबारी रेंज के दोनों ओर एक स्पष्ट और टिकाऊ ब्रेकआउट का इंतजार कर रहे हैं

Market Outlook: इजरायल-ईरान तनाव से बाजार नर्वस नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 213 प्वाइंट गिरकर 81,583 पर बंद हुआ। निफ्टी 93 प्वाइंट गिरकर 24,853 पर बंद हुआ। आज मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। फार्मा, मेटल, तैल-गैस शेयरों पर दबाव नजर आया। बाजार में आज रियल्टी, PSE, ऑटो इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। हालांकि IT इंडेक्स बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब हुआ। आज एनएसई पर सबसे ज्यादा एक्शन विशाल मेगा मार्ट, मझगांव डॉक, स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज, कोचीन शिपयार्ड, बीएसई लिमिटेड शेयरों में दिखाई दिया। निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइजेज, डॉ रेड्डीज लैब्स, सन फार्मा, इटरनल, टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स स्टॉक्स रहे। जबकि टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स, टीसीएस, मारुति सुजुकी के स्टॉक्स गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। कमजोर घरेलू बाजार और अमेरिकी डॉलर में सुधार के कारण मंगलवार को भारतीय रुपए में गिरावट आई।

Mirae Asset Sharekhan के अनुज चौधरी ने कहा कि मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव रुपये पर दबाव डाल सकता है। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें और एफआईआई की बिकवाली भी रुपये पर दबाव डाल सकती है। हालांकि मध्य-पूर्व में तनाव कम होने पर रुपये में सुधार देखने को मिल सकता है। ट्रेडर्स अमेरिका से खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। अमेरिकी डॉलर की स्पॉट कीमत 85.90 रुपये से 86.60 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।

बुधवार 18 जून को कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल


Progressive Shares के आदित्य गग्गर का नजरिया

बाजार ने आज सुस्त शुरुआत के बाद शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट के साथ कारोबार किया। ये दिन के बाकी समय में सीमित दायरे में रहा। अंततः सत्र 93.10 अंकों की गिरावट के साथ 24,853.40 पर बंद हुआ।

JSPL का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा, दिग्गज Market Expert के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई

आईटी सेक्टर को छोड़कर, अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। इसमें फार्मा और मेटल सबसे ज्यादा गिरकर बंद हुए। मिड और स्मॉलकैप में क्रमशः 0.66% और 0.69% की गिरावट आई। इनका प्रदर्शन निफ्टी 50 से कमजोर रहा ।

निफ्टी पर उन्होंने कहा कि हम 24,500-25,100 की मौजूदा कारोबारी रेंज के दोनों ओर एक स्पष्ट और टिकाऊ ब्रेकआउट का इंतज़ार कर रहे हैं। इसमें तत्काल रेजिस्टेंस 25,040 पर है और सपोर्ट 24,715 पर नजर आ रहा है।

LKP Securities के रूपक डे का नजरिया

निफ्टी को 25,000 के आसपास रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा, जिससे 24,850 के सपोर्ट स्तर तक करेक्शन देखने को मिला। आवरली टाइम फ्रेम पर, इंडेक्स 200-DMA से ऊपर कारोबार करना जारी रख रहा है। हालांकि, RSI डेली और आवरली चार्ट दोनों पर मंदी का रुझान दिखा रहा है, जो निकट अवधि में कमजोर मोमेंटम का संकेत दे रहा है।

रूपक डे ने कहा कि विरोधाभासी टेक्निकल संकेतों और निवेशकों द्वारा फेड पॉलिसी मीटिंग के नतीजों का इंतजार करने के चलते हम तत्काल में रेंजबाउंड मूवमेंट की उम्मीद कर रहे हैं। निफ्टी में 24,850 से नीचे एक निर्णायक ब्रेक आगे की मंदी को ट्रिगर कर सकता है। जबकि ऊपर की तरफ इसमें 25,000 एक मजबूत रेजिस्टेंस बने रहने की संभावना है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।