Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों ने आज पिछले कारोबारी सत्र के नुकसान की भरपाई कर ली और निफ्टी 22,600 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 941.12 अंक या 1.28 फीसदी की बढ़त के साथ 74,671.28 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 223.40 अंक या 1 फीसदी की तेजी लेकर 22,643.40 पर बंद हुआ। आज लगभग 1777 शेयर बढ़े, 1578 शेयर गिरे और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं दिखा। रियल्टी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे रंग में बंद हुए। हेल्थ सर्विसेज, मेटल, पावर, बैंक और तेल एवं गैस इंडेक्स 0.4-2 फीसदी ऊपर बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी ऊपर बंद हुआ। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनरों में आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक शामिल रहे। जबकि एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज ऑटो, एचडीएफसी लाइफ और एलटीआईमाइंडट्री निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे।
30 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
निफ्टी के 22800-22850 की ओर बढ़ने की संभावना-एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि अब निफ्टी के 22800-22850 की ओर बढ़ने की संभावना नजर आ रही है। आज निफ्टी में तेजी जारी रही और ये ठोस बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी ने 21ईएमए से ऊपर टिका रहा जो तेजी का ट्रेंड जारी रहने का संकेत है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI (14) एक बुलिश क्रॉसओवर दिखा रहा है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 22550 पर सपोर्ट दिख रहा है। जल्द ही निफ्टी हमें 22800-22850 की ओर बढ़ता दिख सकता है।
निफ्टी 22,770 की ओर बढ़ने के लिए तैयार -प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी 22,770 की ओर बढ़ने के लिए तैयार है। आज का ट्रेड बैंकिंग सेक्टर का विशेषकर निजी क्षेत्र के बैंकों का था। आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के मजबूत लीडरशिप में इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, पीएसयू बैंक भी इस पार्टी में शामिल हो गए। कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 223.45 अंकों की बढ़त के साथ 22,643.40 पर बंद हुआ। निफ्टी ने 22,600 के अपने तत्काल रजिस्टेंस को पार कर लिया है और 22,770 के अपने पिछले हाई की ओर बढ़ने के लिए तैयार है, जबकि निचले स्तर पर सपोर्ट अब 22,460 की तरफ शिफ्ट हो गया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।