Stock markets: 22 मई को बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। मेटल, आईटी और फार्मा में आई खरीदारी के दम पर निफ्टी 18300 के ऊपर बंद हुआ है। निफ्टी पर अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, डिविस लेबोरेटरीज, अपोलो हॉस्पिटल्स और टेक महिंद्रा टॉप गेनर रहे हैं। जबकि नेस्ले इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, एक्सिस बैंक और टाटा मोटर्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल इंडेक्स 3 फीसदी और आईटी इंडेक्स 2 फीसदी चढ़े हैं। जबकि कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी रही है। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी की तेजी रही है।
उधर डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया आज कमजोर हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 16 पैसे की गिरावट के साथ 82.82 प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। वहीं, शुक्रवार को ये 82.66 के स्तर पर बंद हुआ था।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि अमेरिकी ऋण सीमा पर चल रही बातचीत में संभावित प्रगति की उम्मीद में घरेलू बाजार में आज तेजी आई। चौथी तिमाही के कमजोर प्रदर्शन के बावजूद सस्ते में मिल रहे शेयरो और दबी मांग (पेंट अप डिमांड) के कारण आईटी शेयरों में उछाल आया। बुधवार को यूएस एफओएमसी मिनट्स के जारी होने से पहले निवेशक सतर्क दिख रहे हैं। क्योंकि ये मिनट्स रेट हाइक पर विराम लगेगी की नहीं इस पर कुछ संकेत दे सकते हैं।
23 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज पिछले कारोबारी सत्र की तेजी जारी रही। आज ये 100 अंकों से ज्यादा की शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट्स पर निफ्टी में 20 डे मूविंग एवरेज (18115) से शुरू हुई रैली आज भी जारी रही। ऊपर की ओर18350 –18375 के जोन में निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस बना हुआ है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 18210 – 18250 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है। जतिन का अभी भी ये मानना है कि निफ्टी कंसोलीडेशन मोड में है। ये 18000 – 18400 की रेंज में कंसोलीडेट होगा।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि बाजार ने पिछले हफ्ते सुस्ताने के बाद फिर से तेजी पकड़ ली है। यूएस फेड की सकारात्मक टिप्पणी, एफआईआई की लगातार खरीदारी और इंडेक्स हैवीवेट के अच्छे नतीजों ने सेंटीमेंट को सपोर्ट किया है। स्टॉक विशेष एक्शन के साथ-साथ पूरे बाजार दृष्टिकोण सकारात्मक बना हुआ है। अगले कुछ दिनों में निवेशकों और ट्रेडरों की नजरें वैश्विक घटनाओं जैसे एफओएमसी मिनट, यूएस में जीडीपी आंकड़े और यूके और जापान के खुदरा महंगाई आंकड़ों पर रहेंगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।