Market outlook : लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए 10 दिसंबर को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Stock Market News: कल के US फेड पॉलिसी फैसले से पहले की सावधानी, रुपये की कमजोरी, FIIs की तरफ से हो रही लगातार बिकवाली और US-भारत ट्रेड डील पर जारी अनिश्चितता के कारण घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। आगे भी प्रॉफिट बुकिंग जारी रही। IT शेयरों में सबसे ज़्यादा गिरावट आई, जबकि PSU बैंक, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में तेजी आई

अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 4:31 PM
Story continues below Advertisement
Share Market : आज स्मॉल कैप ने दूसरे इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त हुई

Stock Market : आज, भारतीय शेयर बाज़ार कमज़ोरी के साथ बंद हुए हैं। बेंचमार्क इंडेक्स लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 436 अंक गिरकर 84,666 पर और निफ्टी 121 अंक गिरकर 25,840 पर बंद हुआ है। जिससे RBI की हालिया 25 बेसिस प्वाइट की रेट कटौती के बाद दिखी उम्मीद खत्म हो गई है।

कल के US फेड पॉलिसी फैसले से पहले की सावधानी, रुपये की कमजोरी, FIIs की तरफ से हो रही लगातार बिकवाली और US-भारत ट्रेड डील पर जारी अनिश्चितता के कारण घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। आगे भी प्रॉफिट बुकिंग जारी रही। IT शेयरों में सबसे ज़्यादा गिरावट आई, जबकि PSU बैंक, रियल्टी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में तेजी आई। आज स्मॉल कैप ने दूसरे इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त हुई।

10 दिसंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


एसबीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल और डेरिवेटिव्स रिसर्च हेड सुदीप शाह का कहना है कि आगे निफ्टी के लिए 25730-25700 का ज़ोन एक अहम सपोर्ट का काम करेगा। अगर इंडेक्स 25700 के लेवल से नीचे जाता है, तो इसमें और ज़्यादा गिरावट आ सकती है। ऊपर की तरफ, 25950-26000 का ज़ोन इंडेक्स के लिए एक अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा। 26000 से ऊपर की कोई भी मजबूत तेज़ी निफ्टी को 26150 के लेवल तक ले जा सकती है।

उन्होंने आगे कहा कि बैंकिंग बेंचमार्क इंडेक्स, बैंक निफ्टी, ओपनिंग में अपने 20-डे EMA से नीचे फिसल गया, लेकिन सेशन के आखिर में इस अहम लेवल से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। डेली चार्ट पर, इसने एक छोटी अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाई है, जो शुरुआती कमजोरी के बावजूद कुछ खरीदारी आने का संकेत है। आगे चलकर, 58900-58800 का ज़ोन इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा। जबकि ऊपर की तरफ, 59600-59700 का ज़ोन एक अहम रेजिस्टेंस का काम करेगा।

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे का कहना है कि निफ्टी शुरुआती कारोबारी घंटे में गिरने के बाद पिछले उछाल के 61.80% फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेवल के आसपास सपोर्ट लेता दिखा। यह भी देखने को मिला कि 61.80% रिट्रेसमेंट लेवल 50EMA के साथ मेल खाता है,जो इस सपोर्ट ज़ोन को और मजबूत करता है। हालांकि, शॉर्ट-टर्म सेंटिमेंट कमजोर रह सकता है क्योंकि इंडेक्स 21EMA से नीचे बना हुआ है। RSI भी बेयरिश क्रॉसओवर में है, जिससे कमजोर मोमेंटम और बढ़ रहा है। ऐसे में शॉर्ट टर्म में मार्केट ट्रेंड कमजोर रह सकता है और निफ्टी में 25,615/25,535 तक गिरावट आ सकती है। इसके लिए 25,970–26,000 पर रेजिस्टेंस है।

 

 

Naukri Jobspeak Data : अक्टूबर की गिरावट के बाद नवंबर में नौकरियों ने पकड़ी रफ्तार, दिखी 23% ग्रोथ

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।