Stock market : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 9 मई को कमजोर रुख के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी 24,000 पर आ गया है। कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 880.34 अंक या 1.10 प्रतिशत गिरकर 79,454.47 पर और निफ्टी 265.80 अंक या 1.10 प्रतिशत गिरकर 24,008.00 पर बंद हुआ। लगभग 1336 शेयरों में बढ़त हुई, 2372 शेयरों में गिरावट आई तथा 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट रहा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी रही।
आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्रीराम फाइनेंस और ग्रासिम इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। जबकि टाइटन कंपनी, टाटा मोटर्स, एलएंडटी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी के टॉप गेनर रहे।
अलग-अलग सेक्टरों की बात करें तो रियल्टी इंडेक्स में 2.3 फीसदी की गिरावट आई, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.3 फीसदी की गिरावट आई, जबकि मीडिया, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.9-1.6 फीसदी की बढ़त हुई।
एमके ग्लोबल की चीफ इकोनॉमिस्ट माधवी अरोड़ा ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा, "हमें उम्मीद है कि इस साल रक्षा खर्च में बढ़ोतरी होगी। हालांकि किसी भी तरह का युद्ध महंगाई के लिए चिंता का मुद्दा है, लेकिन हमारा अनुमान है कि इस साल भारत की महंगाई 3.4 फीसदी पर सीमित रहेगी।"
बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि हालांकि भारत-पाक तनाव का बाजार पर शॉर्ट टर्म असर पड़ने की संभावना है, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से हो रही लगातार खरीदारी से इंडेक्स को सपोर्ट मिल सकता है।
द वेल्थ कंपनी के मैनेजिंग पार्टनर प्रसन्ना पाठक ने कहा कि मौजूदा स्थिति में निवेशकों को हाई बीटा शेयरों में निवेश कम करने और सट्टा लगाने से बचने की सलाह होगी।
तकनीकी नजरिए से देखें तो आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एनालिस्टों का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,500 और 23,200 के बीच मजबूत सपोर्ट है। यह रेंज 200-डे एक्पोनेंशियल मूविंग एवरेज (ईएमए) से मजबूती हासिल कर रही है और अप्रैल के निचले स्तर 21,743 से शुरू हुई हालिया रैली के 50 फीसदी रिट्रेसमेंट के साथ भी मेल खाती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।