Stock market : 7 मार्च को भारतीय इक्विटी इंडेक्स उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ। निफ्टी 22,550 के आसपास रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 7.51 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 74,332.58 पर और निफ्टी 7.80 अंक या 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 22,552.50 पर बंद हुआ। लगभग 2431 शेयरों में तेजी आई, 1400 शेयरों में गिरावट आई और 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
