Get App

Market outlook : सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 10 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market today : रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी, रिसर्च अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी अब 22,700 पर अपने तत्काल रेजिस्टेंस के करीब पहुंच रहा है और इस स्तर को पार करने के लिए नए ट्रिगर्स की जरूरत होगी। बैंकिंग दिग्गजों में फिर से आने वाली खरीदारी एक संभावित ट्रिगर हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 07, 2025 पर 5:19 PM
Market outlook : सपाट बंद हुआ बाजार, जानिए 10 मार्च को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Market cues : निफ्टी आज एक सीमित दायरे में ऊपर नीचे करता रहा। डेली चार्ट पर यह एक स्मॉल कैंडल के साथ बंद हुआ। 22,300 के स्ट्राइक पर बड़ी मात्रा में पुट राइटिंग देखने को मिली है

Stock market : 7 मार्च को भारतीय इक्विटी इंडेक्स उतार-चढ़ाव के बीच सपाट बंद हुआ। निफ्टी 22,550 के आसपास रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 7.51 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 74,332.58 पर और निफ्टी 7.80 अंक या 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 22,552.50 पर बंद हुआ। लगभग 2431 शेयरों में तेजी आई, 1400 शेयरों में गिरावट आई और 120 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज,नेस्ले,बजाज ऑटो,भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और हिंडाल्को आज के टॉप गेनर रहे। जबकि इंडसइंड बैंक,एनटीपीसी,श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। सेक्टोरल फ्रंट परकंज्यूमर ड्यूरेबल्स,आईटी,पावर,रियल्टी में 0.5-1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई,जबकि कैपिटल गुड्स,एनर्जी,मेटल, मीडिया में 0.5-2 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के एसवीपी, रिसर्च अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी अब 22,700 पर अपने तत्काल रेजिस्टेंस के करीब पहुंच रहा है और इस स्तर को पार करने के लिए नए ट्रिगर्स की जरूरत होगी। बैंकिंग दिग्गजों में फिर से आने वाली खरीदारी एक संभावित ट्रिगर हो सकती है। हाल में आए उछाल के दौरान काफी हद तक बैंकिंग शेयर साइडवेज ही रहे थे। हालांकि, ग्लोबल अनिश्चितताएं सेंटीमेंट खराब कर सकती हैं और रिकवरी के प्रयास को बाधित कर सकती हैं। मिले जुले संकेतों को देखते हुए हमें सतर्क नजरिया बनाए रखने की जरूरत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें