Get App

Market outlook : लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए 4 जुलाई को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Stock market : 24,500-25,000 के दायरे को तोड़ने के बाद निफ्टी 25,200-25,800 के नए दायरे में पहुंच गया है। भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते के बारे में आ रही अच्छी खबरें इस दायरे की ऊपरी सीमा को तोड़ने में मदद कर सकती हैं, लेकिन निफ्टी के लिए लंबे समय तक ऊपरी स्तरों पर टिके रहना मुश्किल होगा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 4:31 PM
Market outlook : लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, जानिए 4 जुलाई को कैसी रह सकती है इनकी चाल
Market cues : धुपेश धमेजा का कहना है कि 25,600 स्ट्राइक पर 1.73 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट के साथ सबसे अधिक कॉल ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है,जो इसे निकट भविष्य के लिए एक अहम रेजिस्टेंस बनाता है

Market today : आज वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप की भी फ्लैट क्लोजिंग हुई। बेंचमार्क इंडेक्स सुबह की बढ़त को बरकरार रखने में विफल रहे और 3 जुलाई को एक और वोलेटाइल सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। आज निफ्टी 25,400 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 170.22 अंक या 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 83,239.47 पर और निफ्टी 48.10 अंक या 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 25,405.30 पर बंद हुआ।

अमेरिका और वियतनाम के बीच व्यापार समझौते वजह से बने सकारात्मक ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजार में तेजी देखने को मिली और पहले हाफ में खरीदारी देखने को मिली, जिससे निफ्टी 25,600 के करीब पहुंच गया। हालांकि,आखिरी घंटे में आई मुनाफावसूली ने इंट्राडे की सारी बढ़त खत्म कर दी और निफ्टी दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।

अपोलो हॉस्पिटल्स, हीरो मोटोकॉर्प, डॉ. रेड्डीज लैब्स,ओएनजीसी और मारुति सुजुकी निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, जेएसडब्ल्यू स्टील और बजाज फिनसर्व निफ्टी के टॉप लूजर रहे। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो मेटल, रियल्टी, पीएसयू बैंक और टेलीकॉम इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि फार्मा, मीडिया, तेल एवं गैस, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स में 0.3-1 फीसदी की बढ़त हुई।

बीएसई मिडकैप लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक दो दिन की गिरावट के बाद 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें