GMR airports news: GMR एयरपोर्ट्स को TDSAT से राहत, फोकस में कंपनी के शेयर

GMR airports share price : TDSAT ने HRAB यानि हाइब्रिड रेगुलेटरी एसेट बेस कैलकुलेशन को रद्द कर दिया है। TDSAT ने DIAL के लिए HRAB कैलकुलेशन को रद्द किया है। एयरपोर्ट इको रेगुलेटरी के फैसले को खारिज कर दिया गया है। फैसले पर TDSAT ने कहा है कि एयरपोर्ट इको रेगुलेटरी के HRAB निकालने का तरीका गलत है

अपडेटेड Jul 03, 2025 पर 3:07 PM
Story continues below Advertisement
GMR एयरपोर्ट्स पर जेफरीज का कहना है की फैसला कंपनी के पक्ष में आया है तो टैरिफ बढ़ सकता है। रिवाइज्ड HRAB से अंडर-रिकवरी की भी भरपाई संभव है

GMR airports share : TDSAT के फैसले के बाद GMR एयरपोर्ट्स का शेयर आज फोकस हैं। GMR एयरपोर्ट्स को आज बड़ी राहत मिली है। GMR एयरपोर्ट्स के पक्ष में TDSAT का फैसला आया है। TDSAT ने HRAB यानि हाइब्रिड रेगुलेटरी एसेट बेस कैलकुलेशन को रद्द कर दिया है। TDSAT ने DIAL के लिए HRAB कैलकुलेशन को रद्द किया है। एयरपोर्ट इको रेगुलेटरी के फैसले को खारिज कर दिया गया है। फैसले पर TDSAT ने कहा है कि एयरपोर्ट इको रेगुलेटरी के HRAB निकालने का तरीका गलत है। HRAB एयरो टैरिफ के लिए एक तरह का काल्पनिक आधार होता है।

GMR एयरपोर्ट्स पर ब्रोकरेज की राय

GMR एयरपोर्ट्स पर जेफरीज (JEFFERIES) का कहना है की फैसला कंपनी के पक्ष में आया है तो टैरिफ बढ़ सकता है। रिवाइज्ड HRAB से अंडर-रिकवरी की भी भरपाई संभव है।


कैसी रही शेयर की चाल

फिलहाल 2.50 बजे के आसपास 0.09 GMR एयरपोर्ट्स के शेयर 0.14 रुपए यानी 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 88.28 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का दिन का हाई 90.28 रुपए और दिन का लो 88.01 रुपए के आसपास है। स्टॉक का 52 वीक लो 67.75 रुपए और 52 वीक हाई 103.75 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 19,415,366 शेयर और मार्केट कैप 93,246 करोड़ रुपए है।

1 हफ्ते में ये शेयर 4.05 फीसदी भागा है। वहीं, 1 महीने में इसमें 3.50 फीसदी की बढ़त आई है। 3 महीने में ये शेयर 6.81 फीसदी भागा है। जनवरी से अब तक इस शेयर में 12.41 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, 1 साल में ये शेयर 8.52 फीसदी टूटा है। हालांकि 3 साल में इसमें 155.97 फीसदी की तेजी आई है।

 

 

Trading Strategy : बाजार का बड़ा ट्रेंड अब भी तेजी का, अगर 25650 पार हुआ तो आएगी बड़ी तेजी - अनुज सिंघल

 

Trading picks: रिलायंस इंडस्ट्रीज में जल्द देखने को मिल सकता है 1600 रुपए का स्तर, SBI में भी है दम - श्रीकांत चौहान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।