Market today : 2 दिसंबर को निफ्टी के 26,050 से नीचे रहने के साथ भारतीय इक्विटी इंडेक्स नेगेटिव नोट पर बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 503.63 अंक या 0.59 प्रतिशत गिरकर 85,138.27 पर और निफ्टी 143.55 अंक या 0.55 प्रतिशत गिरकर 26,032.20 पर बंद हुआ। आज लगभग 1518 शेयर बढ़े, 2453 शेयर गिरे और 158 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। मेटल, ऑयल एंड गैस, प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया इंडेक्स 0.5 फीसदी नीचे बंद हुए हैं।
BSE मिडकैप इंडेक्स थोड़ा नीचे बंद हुआ है। जबकि, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी गिरा है।निफ्टी पर इंटरग्लोब एविएशन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक आज के टॉप लूजर्स में शामिल रहे। जबकि एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज लैब्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस और मारुति सुजुकी निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल रहे।
आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि आगे चलकर, निफ्टी के लिए 20-डे EMA ज़ोन (25980-25950) ज़रूरी सपोर्ट का काम करेगा। ऊपर की तरफ, 26140-26160 का ज़ोन इंडेक्स के लिए एक रेजिस्टेंस होगा। 26160 से ऊपर का कोई भी टिकाऊ मूव 26300 लेवल तक तेज़ अपसाइड रैली की ओर ले जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि बैंक निफ्टी लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में नेगेटिव नोट पर बंद हुआ। डेली स्केल पर,इसने एक लॉन्ग अपर शैडो के साथ बेयरिश कैंडल बनाई है। आगे, 58950-58850 का 20-डे EMA ज़ोन इंडेक्स के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा। ऊपर की तरफ, 59600-59700 का ज़ोन इंडेक्स के लिए रेजिस्टेंस का काम कर सकता है। 59700 के लेवल से ऊपर कोई भी टिकाऊ मूव 60200 लेवल तक एक तेज़ अपसाइड रैली ट्रिगर कर सकता है।
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि FII की बिकवाली ने एक बार फिर तेज़ी पकड़ ली है। इन्होंने पिछले तीन सेशन में भारतीय बाजार में 6,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा के शेयर बेचे हैं। वैल्यूएशन के महंगे होने और भारत-US ट्रेड डील की घोषणा में देरी से इन्वेस्टर्स में बहुत चिंता में हैं। उनको किसी नए पॉजिटिव ट्रिगर्स का इंतजार है। रुपये में गिरावट भी इन्वेस्टर्स की परेशानी बढ़ा रही है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि पिछले सेशन में मोमेंटम धीमा रहा। खरीदार पीछे हटते दिखे जिससे इंडेक्स में गिरावट आई। आज भी बाजार में कमजोरी रही। उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी 26,110–26,060 की रेंज में वापस आता है तो बुल्स फिर से ताकत हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं। इस बैंड को होल्ड न करने पर 25,860–25,700 या 25,300 तक की गिरावट का रास्ता खुल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।