Market outlook : सेंसेक्स-निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद, जानिए 25 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Share markets : आज लगभग 2340 शेयरों में तेजी आई, 1418 शेयरों में गिरावट आई और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बाजार में आज ओवरसोल्ड जोन से एक व्यापक आधार वाली रैली देखने को मिली जिसका नेतृत्व मुख्य रूप से लार्ज-कैप शेयरों ने किया

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
एंजेल वन के समीत चव्हाण ने कहा कि जब तक निफ्टी 23,800-24,000 के जोन के ऊपर जाकर मजबूती नहीं दिखाता तब तक किसी भी पुलबैक को लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलने के अवसर के रूप में भुनाना चाहिए

Stock Markets: 22 नवंबर को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सों में 2.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी आज 23,900 से ऊपर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 फीसदी बढ़कर 79,117.11 पर और निफ्टी 557.40 अंक या 2.39 फीसदी बढ़कर 23,907.30 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2340 शेयरों में तेजी आई, 1418 शेयरों में गिरावट आई और 118 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सबसे ज़्यादा तेजी वाले निफ्टी शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, टीसीएस, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन कंपनी शामिल रहे। हालांकि, बजाज ऑटो निफ्टी का एकमात्र नुकसान में रहने वाला शेयर रहा।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी की बढ़त हुई। स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 1 फीसदी की बढ़त हुई। आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिसमें पीएसयू बैंक, आईटी, एफएमसीजी, एनर्जी और रियल्टी में 2-3 फीसदी की बढ़त हुई।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि बाजार में आज ओवरसोल्ड जोन से एक व्यापक आधार वाली रैली देखने को मिली जिसका नेतृत्व मुख्य रूप से लार्ज-कैप शेयरों ने किया। वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में कॉर्पोरेट आय में सुधार की उम्मीदों के साथ तमाम शेयरों के भाव अब करेक्शन के बाद अच्छे दिख रहे है। जापान की अक्टूबर महंगाई में गिरावट और 39 ट्रिलियन येन के प्रोत्साहन पैकेज के कारण ग्लोबल बाजारों में रैली आई। ग्लोबल और घरेलू राजनीतिक स्थितियों में सुधार ने भी घरेलू बाजार को राहत प्रदान की।


25 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि शनिवार को दो राज्यों के चुनाव नतीजों से पहले बेंचमार्क इंडेक्सों में आज 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। बाजार में व्यापक खरीदारी के कारण आज राहत की लहर देखने को मिली। एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में भाजपा की जीत के संकेत मिलने से निवेशकों के सेंटीमेंट में काफी सुधार हुआ। निवेशकों ने अदाणी समूह के खिलाफ कथित रिश्वतखोरी के आरोपों को नजरअंदाज कर दिया है। साथ ही पिछले कुछ हफ्तों में निराशाजनक Q2 आय और निरंतर FII फंड आउटफ्लो के कारण लगातार आई बिकवाली के बाद कई शेयर अब वैल्यूएशन के नजरिए से पहले अच्छे दिख रहे हैं। इसलिए रुझान में बदलाव हुआ है।

मनीकंट्रोल से बातचीत में रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अजीत मिश्रा ने कहा कि हालांकि आज एक मजबूत उछाल देखने को मिला है। लेकिन ध्यान में रखने की जरूरत है कि यह एक दिन की रिकवरी है। यह इस बात का पुख्ता संकेत नहीं है कि बाजार रिकवरी की राह पर है। उन्होंने आगे कहा कि चूंकि हमने 200 डीएमए को पार कर लिया है इसलिए हमें एक और उछाल देखने को मिल सकता है। लेकिन एफआईआई की बिक्री और इसकी तीव्रता ऐसे कारक हैं जिन पर निवेशकों को बारीकी से नजर रखने की जरूरत है।

ब्रॉडर मार्केट में मिड-कैप और स्मॉल-कैप में 1.3 फीसदी और 0.9 फीसदी के तेजी देखने को मिली है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के गौरांग शाह का कहना है कि ब्रॉडर मार्केट में हाई वोलैटिलिटी के देखते हुए माइक्रोकैप शेयरों के साथ अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। स्मॉल और मिडकैप शेयरों में निवेशकों को स्टॉक स्पेसिफिक नजरिया अपनाने की जरूरत है।

2-3 महीने बाजार में जारी रहेगा टाइम करेक्शन, कैश में बने रहना सबसे बेहतर विकल्प - दिलीप भट्ट

एंजेल वन के समीत चव्हाण ने कहा कि बाजार आज की तेजी को कायम रख पाएगा की नहीं यह देखना होगा। जब तक निफ्टी 23,800-24,000 के जोन के ऊपर जाकर मजबूती नहीं दिखाता तब तक किसी भी पुलबैक को लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलने के अवसर के रूप में भुनाना चाहिए। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए लगता है कि निफ्टी नीचे की तरफ 23,200-23,100 का स्तर भी छू सकता । इसलिए, वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए एक मजबूत रिस्क मैनेजमेंट रणनीति अपनाने की सिफारिश होगी।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 22, 2024 4:36 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।