मार्केट फंडामेंटल्स पर बात करते हुए PADIGREE ADVISORY के फाउंडर दिलीप भट्ट ने कहा कि बाजार अब बॉटम आउट होता नजर आ रहा है। लेकिन अगले 2-3 महीने बाजार में टाइम करेक्शन देखने को मिल सकता है। बाजार में इस समय कई फैक्टर काम कर रहे हैं। ऐसे में खरीदारी की जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है। बाजार में अभी खरीदारी के मौके के लिए वेट करने की सलाह होगी। इस समय थोड़ा बहुत कैश में रहना बेहतर होगा जिससे आगे जहां कहीं भी मौका मिले खरीदारी की जा सके। इस समय कैश में बने रहना सबसे बेहतर विकल्प है।
दिलीप भट्ट को इस समय फार्मा स्पेस निवेश के नजरिए से काफी अच्छा दिख रहा है। जिस तरह का माहौल बन रहा है उसमें कुछ मिडकैप फार्मा कंपनियां अच्छा करती नजर आएंगी। करीब 1000 करोड़ रुपए मार्केट कैप वाली बजाज हेल्थ केयर निवेश के नजरिए से काफी अच्छी लग रही है। इस कंपनी में आगे काफी अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। कंपनी भारत में विटामिन सी बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी का ये प्रोडक्ट तमाम एमएनसी इस्तेमाल करती है। कंपनी के नतीजे भी काफी अच्छे रहे हैं। दिलीप भट्ट का कहना है कि आगे ये शेयर काफी अच्छा करता दिख सकता है। स्टॉक में लंबें नजरिए से निवेश किया जा सकता है।
व्हर्लपूल इंडिया भी दिलीप भट्ट को काफी पंसद है। स्टॉक में काफी अच्छा करेक्शन हो चुका है। ऐसा लगता है कि आगे की कुछ तिमाहियों में कुछ व्हाइट गुड अप्लायंस कंपनियों के शेयरों में काफी अच्छी तेजी देखने को मिलेगी।
दिलीप भट्ट का मानना है कि आगे हमें पूरा होटल स्पेस काफी तेजी में दिख सकता है। इंडियन होटल्स इस पूरी इंडस्ट्री का लीडर साबित होगा। कंपनी की ग्रोथ प्लान काफी अच्छी है। अगले 3-4 साल में ये शेयर काफी अच्छा रिटर्न देगा। आगे EIH होटल्स में भी अच्छी तेजी आएगी। वर्तमान स्तरों पर EIH में भी लंबे नजरिए से निवेश की सलाह होगी। एक छोटी स्मॉल कैप होटल कंपनी Sinclairs Hotels भी दिलीप भट्ट को पसंद है। कंपनी की कैश पोजीशन और कैश जेनरेशन दोनों काफी अच्छे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।