Stock markets : भारतीय इक्विटी इंडेक्स 21 जुलाई को बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 25,100 के स्तर को पार करते दिखा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 442.61 अंक या 0.54 फीसदी बढ़कर 82,200.34 पर और निफ्टी 122.30 अंक या 0.49 फीसगी बढ़कर 25,090.70 पर बंद हुआ। आज लगभग 1883 शेयरों में तेजी आई। 2101 शेयरों में गिरावट हुई और 168 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट रहा।
सेक्टोरल इंडेक्सों पर नर डालें तो ऑटो, कैपिटल गुड्स, प्राइवेट बैंक, पावर, रियल्टी और मेटल इंडेक्स 0.5-1 फीसदी बढ़े, जबकि आईटी, पीएसयू बैंक, तेल और गैस, एफएमसीजी 0.4-1 फीसदी नीचे बंद हुए।
निफ्टी पर इटरनल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लाइफ और एमएंडएम आज के टॉप गेनर शेयरों में शामिल रहे। जबकि इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, एचसीएल टेक और आयशर मोटर्स निफ्टी के टॉप लूजरों में रहे।
22 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि अगर निफ्टी 25,030 के स्तर से नीचे रहता है तो इसकी कमजोरी बनी रह सकती है। उन्होंने आगे कहा कि 25,120 से ऊपर जाने पर शॉर्ट कवरिंग हो सकती है। नीचे की ओर 24920 का स्तर टूटने पर 24000 तक गिरावट मुमकिन है। वहीं, 24800 और 24450 पर इंटरमीडिएट सपोर्ट मौजूद है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि आज निफ्टी में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। ट्रेडरों को अमेरिका-भारत ट्रेड डील पर और स्पष्टता आने की प्रतीक्षा है। आज के कारोबारी सत्र में निफ्टी को डेली टाइम फ्रेम पर 50 ईएमए के आसपास सपोर्ट मिला, जिससे इंट्राडे रिकवरी हुई। आरएसआई डेली चार्ट पर मंदी का क्रॉसओवर दिखाता नजर आया जो कमजोर मोमेंट का संकेत है। आगे निफ्टी के लिए 24,900 पर अहम सपोर्ट होगा। इस स्तर से नीचे की गिरावट मंदड़ियों को मज़बूत कर सकती है। दूसरी ओर ऊपर की ओर 25,200-25,260 पर रेजिस्टेंस है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।