HDFC Bank Vs ICICI Bank : HDFC बैंक और ICICI के नतीजे बाजार को आए पसंद, जानिए दोनों में कौन है बेहतर

HDFC Bank Vs ICICI Bank : HDFC BANK का मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा है। वहीं, ICICI BANK के मुनाफे में 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इसी तरह HDFC BANK के NIM में 3.4 फीसदी और ICICI BANK के NIM में 4.34 फीसदी की बढ़त हुई है

अपडेटेड Jul 21, 2025 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank Vs ICICI Bank : ICICI Bank पर बर्नस्टीन ने Market Perform रेटिंग देते हुए 1440 रुपए का टारेगट दिया है

HDFC Bank Vs ICICI Bank : बाजार की रिकवरी में बैंकिंग सेक्टर की आज सबसे ज्यादा भूमिका रही है। HDFC बैंक और ICICI के नतीजे बाजार को पसंद आए हैं। इन बैंकिंग दिग्गजों की तेजी ने पूरे बाजार में नई जान फूंक दी। पहली तिमाही में इन दोनों बैंकों में किसका प्रदर्शन ज्यादा बेहतर रहा है। नतीजों पर ब्रोकरेज की क्या राय है। इस पर खास रिसर्च के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताया कि पहली तिमाही में HDFC BANK की NII ग्रोथ 5 फीसदी रही है। वहीं,ICICI BANK की NII ग्रोथ 11 फीसदी रही है।

इस अवधि में HDFC BANK का मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा है। वहीं, ICICI BANK के मुनाफे में 15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। इसी तरह HDFC BANK के NIM में 3.4 फीसदी और ICICI BANK के NIM में 4.34 फीसदी की बढ़त हुई है।

पहली तिमाही में HDFC BANK बैंक की क्रेडिट कॉस्ट 2.2 फीसदी रही है। जबकि, ICICI BANK की क्रेडिट कॉस्ट 0.56 फीसदी रही है। इस अवधि में HDFC BANK की डिपॉजिट ग्रोथ 16 फीसदी रही है। वहीं, ICICI BANK की डिपॉजिट ग्रोथ 12.8 फीसदी रही है। पहली तिमाही में HDFC BANK की एडवांसेज ग्रोथ 6.7 फीसदी रही है। वहीं, ICICI BANK की एडवांसेज ग्रोथ 11.5फीसदी रही है।


HDFC BANK पर ब्रोकरेज की राय

HDFC BANK पर बर्नस्टीन (BERNSTEIN) ने BUY रेटिंग देते हुए 2300 रुपए का टारेगट दिया है। वहीं, नुवामा (NUVAMA) ने भी स्टॉक पर BUY रेटिंग देते हुए 2270 रुपए का टारेगट दिया है। जबकि, नोमुरा ने इस स्टॉक को BUY रेटिंग देते हुए 2190 रुपए का टारेगट दिया है।

निफ्टी ने बड़े सपोर्ट जोन को बचाया, 25200 पार हुआ तो फिर से आएगी तेजी- अनुज सिंघल

ICICI BANK पर ब्रोकरेज की राय

ICICI BANK पर बर्नस्टीन (BERNSTEIN) ने MARKET PERFORM रेटिंग देते हुए 1440 रुपए का टारेगट दिया है। वहीं, नुवामा (NUVAMA) ने स्टॉक पर BUY रेटिंग देते हुए 1670 रुपए का टारेगट दिया है। जबकि, नोमुरा ने इस स्टॉक को BUY रेटिंग देते हुए 1740 रुपए का टारेगट दिया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 21, 2025 3:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।