निफ्टी ने बड़े सपोर्ट जोन को बचाया, 25200 पार हुआ तो फिर से आएगी तेजी- अनुज सिंघल

अनुज सिंघल ने कहा कि बैंकिंग दिग्गजों की बदौलत निफ्टी वापस 25000 के ऊपर आ गया है। HDFC बैंक और ICICI बैंक ने बाजार में जोश भरा है। बाजार को इसी तरह के मजबूत नतीजों वाले दिन की जरूरत थी। रिलायंस आज 3 फीसदी नीचे है, वर्ना आज एक शानदार दिन होता

अपडेटेड Jul 21, 2025 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
अनुज सिंघल ने कहा कि आज निफ्टी ने बड़े सपोर्ट जोन को बचाया है। 24,850-24,900 के जोन को बचाकर चला है। अगर 25,200 पार हुआ तो मंदी खत्म होगी

HDFC- ICICI बैंक की जुगलबंदी से बाजार में जोश दिख रहा है। निचले स्तरों से निफ्टी 150 प्वाइंट से ज्यादा सुधरकर 25000 के पार दिख रहा है। बैंक निफ्टी 550 प्वाइंट उछला है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिल रही है। अच्छे नतीजों के बाद भी रिलायंस में मुनाफावसूली देखने को मिल रही। आज यह स्टॉक 3 फीसदी से ज्यादा टूटा है । कंपनी का मुनाफा रिकॉर्ड ऊंचाई पर रहा है। न्यू एनर्जी काराबोर को लेकर ब्रोकरेज बुलिश है। इधर रिटेल और जियो प्लेटफॉर्म्स का भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है।

HDFC-ICICI बैंक की जुगलबंदी

ऐसे में बाजार की आगे की रणनीति कैसे हो इस पर बात करते हुए सीएनबीसी -आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बैंकिंग दिग्गजों की बदौलत निफ्टी वापस 25000 के ऊपर आ गया है। HDFC बैंक और ICICI बैंक ने बाजार में जोश भरा है। बाजार को इसी तरह के मजबूत नतीजों वाले दिन की जरूरत थी। रिलायंस आज 3 फीसदी नीचे है, वर्ना आज एक शानदार दिन होता। बैंक निफ्टी फिर से 20 DEMA के पार दिख रहा है।


निफ्टी में अब 25500-26000 का स्तर मुमकिन, बाजार को लीड करेगा बैंक निफ्टी -राहुल शर्मा

बाजार: क्या मंदी खत्म हुई ?

अनुज सिंघल ने आगे कहा कि आज निफ्टी ने बड़े सपोर्ट जोन को बचाया है। 24,850-24,900 के जोन को बचाकर चला है। अगर 25,200 पार हुआ तो मंदी खत्म होगी। आज RIL की दिक्कत नहीं होती तो बड़ी कवरिंग आती। बैंक निफ्टी जैसी ही कवरिंग निफ्टी में भी आ सकती है। अब सारी नजरें इंफोसिस के नतीजों और गाइडेंस पर हैं।

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए उन्होंने कहा कि निफ्टी के लिए 24,850-24,900 पर सपोर्ट और 25,200-25.250 पर रेजिस्टेंस है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 56,600-56,800 पर सपोर्ट और 57,200-57,400 पर रेजिस्टेंस है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 21, 2025 2:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।