निफ्टी में अब 25500-26000 का स्तर मुमकिन, बाजार को लीड करेगा बैंक निफ्टी -राहुल शर्मा

Market trend : राहुल का मानना है कि बैंक निफ्टी अब आगे की तेजी को लीड करेगा। इसकी वजह ये है कि बैंक निफ्टी में शुक्रवार को जो ब्रेक डाउन आया उसका हमें आज के सेशन में एक इमीडिएट रिवर्सल देखने को मिल रहा है। अगर आज बैंक निफ्टी 56000 के ऊपर क्लोज होता है तो बैंक निफ्टी में एक शॉर्ट कवरिंग रैली आ सकती है

अपडेटेड Jul 21, 2025 पर 1:22 PM
Story continues below Advertisement
पीएसयू बैंकों खास कर मिडकैप पीएसयू बैंकों पर राहुल का नजरिया पॉजिटिव है। महाराष्ट्रा बैंक का सेटअप उनको काफी बढ़िया दिख रहा है

Market outlook : बाजार की आगे की चाल और संभावनाओं पर बात करते हुए JM FINANCIAL SERVICES के डायरेक्टर और रिसर्च हेड राहुल शर्मा ने कहा उन्होंने पिछले हफ्ते दो बार गिरावट पर खरीदारी की सलाह दी थी। आज के ट्रेड में भी साफ तौर पर गिरावट की खरीदारी का सेटअप दिख रहा है। निफ्टी के टॉप थ्री वेटेज वाले शेयरों के नतीजे आ चुके हैं। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने नतीजे पेश कर चुके हैं। इन तीनों का निफ्टी में कुल वेटेज 31 फीसदी है। मार्केट के बिग ब्वॉज के नतीजे आ चुके हैं।

गिरावट में करें खरीदारी

राहुल शर्मा का मानना है कि निफ्टी में अब यहां से तेजी आती दिखेगा। अगर आज 25100 के ऊपर की क्लोजिंग आ जाती है तो शुक्रवार की कॉल राइटिंग घटती दिखेगी। आने वाले समय में निफ्टी 25500 और 26000 तक का स्तर दिखा सकता है। अगर इंट्राडे में आज वोलैटिलिटी दिखती है तो गिरावट में खरीदारी करें।


नए हाई की तरफ बाजार

ऐसा लगता है कि बैंक निफ्टी अब आगे की तेजी को लीड करेगा। इसकी वजह ये है कि बैंक निफ्टी में शुक्रवार को जो ब्रेक डाउन आया उसका हमें आज के सेशन में एक इमीडिएट रिवर्सल देखने को मिल रहा है। अगर आज बैंक निफ्टी 56000 के ऊपर क्लोज होता है तो बैंक निफ्टी में एक शॉर्ट कवरिंग रैली आ सकती है। ऐसे में बैक निफ्टी 57000 की ओर बढ़ता दिख सकता है। इसके बाद बैंक निफ्टी में 59500 से लेकर 60000 के मंथली टारगेट के लिए रास्ता खुल जाएगा। पोजीशनली मार्केट अच्छा लग रहा है। बड़े रिजल्ट को लेकर बाजार में जो चिंताएं थीं वे शुरुआती 1 घंटे में ही खतम हो गई हैं। ऐसा लगता है कि क्लोजिंग बेसिस पर जैसे पड़ाव पार होंगे निफ्टी और बैंक निफ्टी में और तेजी आती जाएगी और बाजार नए हाई की तरफ बढ़ता दिखेगा।

BSE और CDSL दोनों के चार्ट बहुत अच्छे

कैपिटल मार्केट शेयरों पर बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि BSE और CDSL दोनों के चार्ट बहुत अच्छे लग रहे हैं। निवेशक के तौर पर इन स्टॉक्स में निवेश की सलाह बरकरार है। स्टॉक में डीप करेक्शन हो चुका है। लेकिन ट्रेडिंग के लिहाज से BSE में 2700 रुपए के टारगेट मिल सकते हैं। वहीं, CDSL का सेटअप और भी बेहतर दिख रहा है। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 1770-1800 रुपए तक के टारगेट मिल सकते हैं।

निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में नजर आ रहा दम

राहुल शर्मा को निफ्टी रियल्टी इंडेक्स काफी अच्छा लग रहा है। पिछले हफ्ते में बाजार में ओवरऑल मंदी होने के बावजूद रियल्टी शेयरों में तेजी आती दिखी। इस सेक्टर में डीएलएफ का सेटअप काफी अच्छा लग रहा है। इस स्टॉक में 845-825 रुपए के बीच किस्तों में खरीदारी करनी चाहिए। 800 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। मंथली एक्सपारी तक यानी आने वाले 10 दिनों में ये शेयर 880-900 रुपए के स्तर हासिल कर सकता है।

बजाज फाइनेंस में 1000 रुपए का टारगेट मुमकिन

फाइनेंशियल शेयरों में राहुल शर्मा को बजाज फाइनेंस के शेयर अच्छे नजर आ रहे हैं। इस स्टॉक में एक ट्राइएंगल पैटर्न बना हुआ है। आज के सेशन में इस स्टॉक में काफी मजबूती दिख रही है। बजाज फाइनेंस में 1000 रुपए का टारगेट मिल सकता है। स्टॉक में 920 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह होगी।

मिडकैप पीएसयू बैंकों पॉजिटिव नजरिया

पीएसयू बैंकों खास कर मिडकैप पीएसयू बैंकों पर राहुल का नजरिया पॉजिटिव है। महाराष्ट्रा बैंक का सेटअप उनको काफी बढ़िया दिख रहा है। इस स्टॉक में अभी भी हायर लो का सेटअप बना हुआ है। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 65 रुपए का टागेट मिल सकता है। इस ट्रेड के लिए 55 रुपए का स्टॉपलॉस जरूर लगाएं।

Market insight : लंबी अवधि के नजरिए से डिफेंस शेयर अच्छे, EMS स्पेस में हर गिरावट खरीदारी का मौका

अंबुजा सीमेंट का सेटअप भी अच्छा

उन्होंने आगे कहा कि अंबुजा सीमेंट का सेटअप भी अच्छा दिख रहा है। यहां पर आज के सेशन में 600 रुपए के ऊपर एक पोल एंड फ्लैग पैटर्न का ब्रेक आउट हुआ है। इस स्टॉक में भी खऱीदारी करने की सलाह होगी। स्टॉक में 650 रुपए तक के टारगेट मिल सकते हैं। शॉर्ट टर्म में इसमें 625 रुपए का भाव देखने को मिल सकता है। 585 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 21, 2025 1:20 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।