Market outlook : हल्के हरे निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 4 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today :  बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। फार्मा, टेलीकॉम, रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स सहित विभिन्न सेक्टरों में 1-2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसबीआई और टाटा कंज्यूमर सबसे ज़्यादा बढ़त वाले शेयरों में शामिल रहे

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 4:17 PM
Story continues below Advertisement
Market cues : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का कहना है कि बाजार में मौजूदा ठहराव खरीदारी का अच्छा मौका प्रदान कर रहा है

Stock market : 3 नवंबर को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार हल्के हरे रंग के साथ सपाट बंद हुए है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 39.78 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 83,978.49 पर और निफ्टी 41.25 अंक या 0.16 प्रतिशत बढ़कर 25,763.35 पर बंद हुआ है। आज लगभग 2144 शेयरों में तेजी आई, 1896 शेयरों में गिरावट आई और 205 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.6 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.7 प्रतिशत बढ़ा। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो फार्मा, टेलीकॉम, रियल्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्सों में 1-2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एमएंडएम, अपोलो हॉस्पिटल्स, एसबीआई और टाटा कंज्यूमर आज के टॉप गेनरों में रहे। जबकि मारुति सुजुकी, आईटीसी, टीसीएस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और एलएंडटी में गिरावट दर्ज की गई।

4 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल


बोनान्ज़ा में रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी का कहना है कि आगे बाजार में सतर्कता बनाए रखते हुए पॉजिटिव रुझान देखने को मिल सकता है। निवेशक कॉर्पोरेट अर्निंग्स, बड़े नीतिगत फैसलों और ग्लोबलआर्थिक संकेतों पर नजर बनाए हुए। लगातार हो रहा विदेशी निवेश और ट्रेड डील पर मिल रहे अच्छे संकेत से बाजार का मूड अच्छा हो सकता है। इसके अलावा घरेलू चुनाव और भू-राजनीतिक स्थितियों पर भी बाजार की नजर है। कुल मिलाकर बाजार कंसोलीडेशन के बीच शेयर स्पेसिफिक अवसरों पर फोकस करते हुए धीरे-धीरे रिकवरी की ओर बढ़ रहा है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स का कहना है कि बाजार में मौजूदा ठहराव खरीदारी का अच्छा मौका प्रदान कर रहा है। उनका अनुमान है कि अगले चरण में निफ्टी इस महीने अपने ऑलटाइम हाई 26,300 की ओर बढ़ता नजर आ सकता। 26,100 और 26,700 के बीच चल रहा कंसोलीडेशन बड़ी स्ट्रक्चरल तेजी के रुझान का ही हिस्सा है।

 

Defense and Fertilizer Stocks : 5-6 दिसंबर के बीच भारत आ सकते हैं रूसी राष्ट्रपति, डिफेंस और फर्टिलाजर कंपनियों के लिए हो सकते हैं बड़े ऐलान

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।