Gainers & Losers: टाटा ग्रुप के दो और Voda Idea, NSDL, Urban Company समेत ये 10 स्टॉक्स, हफ्ते की शानदार शुरुआत

Gainers & Losers: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज टाटा ग्रुप की दो कंपनियों समेत वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea), एनएसडीएल (NSDL) और अर्बन कंपनी (Urban Company) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Nov 03, 2025 पर 17:12
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन और नवंबर सीरीज की निफ्टी की पहली वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज सेंसेक्स (Sensex) 39.78 प्वाइंट्स यानी 0.05% की बढ़त के साथ 83,978.49 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 41.25 प्वाइंट्स यानी 0.16% के उछाल के साथ 25,763.35 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹9.54 (+9.28%)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी पीई फर्म टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स (TGH) वोडा आइडिया में $400-$600 करोड़ के निवेश और ऑपरेशन कंट्रोल लेने के लिए बातचीत कर रही है। इस खुलासे पर वोडा आइडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 14.20% उछलकर ₹9.97 पर पहुंच गए।

Wockhardt । मौजूदा भाव: ₹1391.00 (+8.56%)
वॉकहार्ट के बोर्ड ने पांच साल तक एसबीआई के चेयरमैन और सीईओ रहे ओम प्रकाश भट्ट को तत्काल प्रभाव से पांच वर्षों के लिए एडीशनल नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेट डायरेक्टर बनाया तो शेयरों ने जश्न मनाया और आज इंट्रा-डे में यह 11.90% उछलकर ₹1433.80 तक पहुंच गया।

Thangamayil Jewellery । मौजूदा भाव: ₹2603.30 (+20.00%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹17.4 करोड़ के घाटे उबरकर ₹58.5 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आने पर थंगामयिल ज्वैलरी के शेयर आज 20% उछलकर ₹2603.30 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर यह बंद भी हुआ है। यह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई भी है।

K&R Rail Engineering । मौजूदा भाव: ₹39.88 (+1.68%)
केएंडआर रेल इंजीनियरिंग की प्रमोटर जारा इंवेस्टमेंट्स ने कंपनी के 27,47,243 इक्विटी शेयर खरीदे तो इसके भाव इंट्रा-डे में 3.49% उछलकर ₹40.59 पर पहुंच गए।

Tata Consumer Products । मौजूदा भाव: ₹1193.55 (+2.44%)
सितंबर तिमाही के धमाकेदार नतीजे आते ही टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर तेजी से रिकवर होकर इंट्रा-डे में 3.23% की बढ़त के साथ ₹1202.75 के भाव तक पहुंच गए थे। कंसालिडेटेड लेवल पर टाटा कंज्यूमर का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10.49% उछलकर ₹397.05 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 17.83% बढ़कर ₹4965.90 करोड़ पर पहुंच गया।

NSDL । मौजूदा भाव: ₹1125.75 (-2.83%)
75 लाख शेयरों यानी 4% इक्विटी होल्डिंग का तीन महीने का लॉक-इन खत्म होने पर अर्बन कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.33% टूटकर ₹1120.00 पर आ गए।

Urban Company । मौजूदा भाव: ₹151.75 (-3.68%)
जून 2025 तिमाही में ₹6.9 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से सितंबर 2025 तिमाही ₹59.3 करोड़ के शुद्ध घाटे में आने पर अर्बन कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.38% फिसलकर ₹147.50 तक आ गए।

Bangalore Fort Farms । मौजूदा भाव: ₹62.65 (-3.24%)
व्यक्तिगत कारणों से बेंगलुरु फोर्ट फार्म्स के दो नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स- गौरव सिंह और शालिनी श्रीवास्तव ने इस्तीफा दिया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹61.52 तक आ गए थे। इनके इस्तीफे 16 अक्टूबर का काम-काज बंद होने के बाद से प्रभावी हैं।

Standard Industries । मौजूदा भाव: ₹18.51 (-2.32%)
सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड नेट लॉस ₹2.06 करोड़ से बढ़कर ₹6.65 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.90% टूटकर ₹18.40 पर आ गए।

Story continues below Advertisement

Tata Chemicals । मौजूदा भाव: ₹875.25 (-1.74%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा केमिकल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 60.3% गिरकर ₹77 करोड़ और रेवेन्यू 3% फिसलकर ₹3,877 करोड़ पर आया तो टाटा केमिकल्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.64% फिसलकर ₹858.30 पर आ गए।