Gainers & Losers: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन और नवंबर सीरीज की निफ्टी की पहली वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज सेंसेक्स (Sensex) 39.78 प्वाइंट्स यानी 0.05% की बढ़त के साथ 83,978.49 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 41.25 प्वाइंट्स यानी 0.16% के उछाल के साथ 25,763.35 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Vodafone Idea । मौजूदा भाव: ₹9.54 (+9.28%)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी पीई फर्म टिलमैन ग्लोबल होल्डिंग्स (TGH) वोडा आइडिया में $400-$600 करोड़ के निवेश और ऑपरेशन कंट्रोल लेने के लिए बातचीत कर रही है। इस खुलासे पर वोडा आइडिया के शेयर आज इंट्रा-डे में 14.20% उछलकर ₹9.97 पर पहुंच गए।
Wockhardt । मौजूदा भाव: ₹1391.00 (+8.56%)
वॉकहार्ट के बोर्ड ने पांच साल तक एसबीआई के चेयरमैन और सीईओ रहे ओम प्रकाश भट्ट को तत्काल प्रभाव से पांच वर्षों के लिए एडीशनल नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेट डायरेक्टर बनाया तो शेयरों ने जश्न मनाया और आज इंट्रा-डे में यह 11.90% उछलकर ₹1433.80 तक पहुंच गया।
Thangamayil Jewellery । मौजूदा भाव: ₹2603.30 (+20.00%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर ₹17.4 करोड़ के घाटे उबरकर ₹58.5 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आने पर थंगामयिल ज्वैलरी के शेयर आज 20% उछलकर ₹2603.30 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर यह बंद भी हुआ है। यह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई भी है।
K&R Rail Engineering । मौजूदा भाव: ₹39.88 (+1.68%)
केएंडआर रेल इंजीनियरिंग की प्रमोटर जारा इंवेस्टमेंट्स ने कंपनी के 27,47,243 इक्विटी शेयर खरीदे तो इसके भाव इंट्रा-डे में 3.49% उछलकर ₹40.59 पर पहुंच गए।
Tata Consumer Products । मौजूदा भाव: ₹1193.55 (+2.44%)
सितंबर तिमाही के धमाकेदार नतीजे आते ही टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर तेजी से रिकवर होकर इंट्रा-डे में 3.23% की बढ़त के साथ ₹1202.75 के भाव तक पहुंच गए थे। कंसालिडेटेड लेवल पर टाटा कंज्यूमर का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10.49% उछलकर ₹397.05 करोड़ और ऑपरेशनल रेवेन्यू 17.83% बढ़कर ₹4965.90 करोड़ पर पहुंच गया।
NSDL । मौजूदा भाव: ₹1125.75 (-2.83%)
75 लाख शेयरों यानी 4% इक्विटी होल्डिंग का तीन महीने का लॉक-इन खत्म होने पर अर्बन कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.33% टूटकर ₹1120.00 पर आ गए।
Urban Company । मौजूदा भाव: ₹151.75 (-3.68%)
जून 2025 तिमाही में ₹6.9 करोड़ के शुद्ध मुनाफे से सितंबर 2025 तिमाही ₹59.3 करोड़ के शुद्ध घाटे में आने पर अर्बन कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में 6.38% फिसलकर ₹147.50 तक आ गए।
Bangalore Fort Farms । मौजूदा भाव: ₹62.65 (-3.24%)
व्यक्तिगत कारणों से बेंगलुरु फोर्ट फार्म्स के दो नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स- गौरव सिंह और शालिनी श्रीवास्तव ने इस्तीफा दिया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5% टूटकर ₹61.52 तक आ गए थे। इनके इस्तीफे 16 अक्टूबर का काम-काज बंद होने के बाद से प्रभावी हैं।
Standard Industries । मौजूदा भाव: ₹18.51 (-2.32%)
सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर स्टैंडर्ड इंडस्ट्रीज का कंसालिडेटेड नेट लॉस ₹2.06 करोड़ से बढ़कर ₹6.65 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.90% टूटकर ₹18.40 पर आ गए।
Story continues below Advertisement
Tata Chemicals । मौजूदा भाव: ₹875.25 (-1.74%)
सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर टाटा केमिकल्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 60.3% गिरकर ₹77 करोड़ और रेवेन्यू 3% फिसलकर ₹3,877 करोड़ पर आया तो टाटा केमिकल्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.64% फिसलकर ₹858.30 पर आ गए।