Market today : बाजार में आज लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली है। निफ्टी ने एक बार फिर से 25500 का स्तर छू लिया है। Sensex में आज 1000 अंकों की तेजी आई है। वहीं, बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,000.36 अंक या 1.21 फीसदी बढ़कर 83,755.87 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 304.25 अंक या 1.21 फीसदी बढ़कर 25,549 पर बंद हुआ है। आज 1983 शेयरों में बढ़त हुई, 1855 शेयरों में गिरावट आई और 151 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त हुई । वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ।
श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, जियो फाइनेंशियल और अडानी पोर्ट्स निफ्टी के टॉप गेनरों में शामिल रहे। डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, मारुति सुजुकी और एसबीआई निफ्टी के टॉप लूजरों में शामिल रहे। सेक्टोरल इंडोक्सों पर नजर डालें तो प्राइवेट बैंक, तेल एवं गैस और मेटल शेयरों में 1-2 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि रियल्टी और मीडिया इंडेक्स में 1-1 फीसदी की गिरावट आई।
एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी ने डेली चार्ट पर हालिया कंसोलीडेशन से ऊपर एक निर्णायक कदम उठाया है जो ट्रेडरों और निवेशकों के बीच बढ़ते जोश का संकेत है। एनएसई मंथली एक्सपायरी से पहले हुई जोरदार पुट राइटिंग और कॉल अनवाइंडिंग ने भी कल तेजी के संकेत दिए थे। इंडेक्स कंसोलीडेशन जोन से ऊपर चला गया है। ऐसे में आगे भी बाजार में तेजी जारी रहने की संभावना नजर आ रही है। 25,700-25,750 ज़ोन तक कोई बड़ा रेजिस्टेंस नहीं नजर आ रहा है। उम्मीद है कि यह रैली ऊपर की ओर 150-200 अंकों तक और बढ़ेगी। नीचे की ओर 25,300-25,350 के आसपास सपोर्ट नजर आ रहा है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वी के विजयकुमार का कहना है कि इजराइल और ईरान के बीच युद्ध विराम के साथ ग्लोबल मार्केट में तेजी आई है। हालांकि, रिसीप्रोकल टैरिफ के मुद्दे का समाधान न होने से तेजी थम सकती है। बाजार 9 जुलाई के आसपास के घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखेगा। इसी दिन टैरिफ पर 90 दिनों का विराम समाप्त हो रहा है।
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स ने कहा कि निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव है लेकिन मोमेंटम में सुस्ती के कारण सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी में गिरावट आती है तो इसे 25,173-25,127 के जोन में सपोर्ट मिल सकता है। 25,014-24,940 के आसपास आने पर और गिरावट आ सकती है। ऊपर की ओर 25330 के आसपास कंसोलीडेशन हो सकता है। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी में 25,460-25,550 का स्तर देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।