Get App

Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 8 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल

Market today : आज के दिन के दौरान बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआत में सुस्ती रही, लेकिन बाद में तेज रिकवरी आई। हालांकि, इंडेक्स को ऊपरी स्तरों पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और अंत में यह 34.80 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,414.40 पर बंद होने से पहले सीमित दायरे में कारोबार करता दिखा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2025 पर 4:30 PM
Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 8 मई को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Market cues : सीमा पार आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई बीच अगले कुछ कारोबारी दिनों में शेयर-विशिष्ट गतिविधियों के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है

Stock markets : 7 मई को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 24,400 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 105.71 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 80,746.78 पर और निफ्टी 34.80 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 24,414.40 पर बंद हुआ। आज लगभग 2121 शेयरों में तेजी आई, 1620 शेयरों में गिरावट आई और 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी पर टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल, श्रीराम फाइनेंस और इटरनल आज के टॉप गेनरों में रहे, जबकि एशियन पेंट्स, सन फार्मा, बजाज ऑटो, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा गिरावट रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.3 फीसदी तथा स्मॉलकैप इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़त हुई।

एफएमसीजी और फार्मा को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। इनमेंऑटो, मीडिया, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1-1 फीसदी की बढ़त रही।

8 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें