Stock markets : 7 मई को वोलेटाइल कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी आज 24,400 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 105.71 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 80,746.78 पर और निफ्टी 34.80 अंक या 0.14 फीसदी बढ़कर 24,414.40 पर बंद हुआ। आज लगभग 2121 शेयरों में तेजी आई, 1620 शेयरों में गिरावट आई और 149 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
