Stock market : मार्केट टेक्निकल्स और ट्रेडिंग आइडियाज पर चर्चा करते हुए केडियानॉमिक्स (KEDIANOMICS) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में 2025 में एक और नया लो देखने को मिलेगा। इस समय आईटी से शेयरों में शॉर्ट सेलिंग से बचने की सलाह होगी। बैंक निफ्टी में भी सिर्फ प्राइवेट बैंकों के बेचने की सलाह होगी। सरकारी बैंकों में कोई में कोई बिकवाली नहीं करेंगे। हो सकता है कि पीएसयू बैंकों में एक हायर बॉटम बन जाए।
उन्होंने आगे कहा कि अगर बाजार का एक नया लो आ जाता है तो शायद यह करेक्शन या मंदी का अंतिम चरण हो सकता है। इसके बात निफ्टी एकतरफा रैली के साथ 32000 की तरफ भागता दिखेगा। इस रैली में अधिकतर लार्ज कैप शेयरों में तेजी आएगी और 40-50 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं। इनमें से कुछ स्टॉक तो 100 से 200 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं।
सुशील केडिया का कहना है कि इस समय फाइनेंशियल्स और रिलायंस के शेयरों में शॉर्ट सेलिंग के संकेत मिल रहे हैं। लेकिन आईटी और एफएमसीजी शेयरों में शॉर्ट सेलिंग की सलाह नहीं होगी। प्राइवेट बैंक में बिकवाली की रणनीति रखेंगे। आईटी शेयर अगले दो महीनों में आउटपरफॉर्म करते दिख सकते हैं। किसी पुलबैक में आईटी ऐर एफएमसीजी शेयरो शेयरों में खरीदारी करने की सलाह होगी। अब आईटी और एफएमसीजी शेयरों में डाउन ट्रेंड नहीं देखने को मिलेगा अब ये शेयर डिफेंसिव हो गए हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।