Nifty trend : बाजार में देखने को मिल सकता है एक नया लो, इसके बाद निफ्टी में आ सकती है 32000 तक की एकतरफा रैली

Stock markets : सुशील केडिया का कहना है कि इस समय फाइनेंशियल्स और रिलायंस के शेयरों में शॉर्ट सेलिंग के संकेत मिल रहे हैं। लेकिन आईटी और एफएमसीजी शेयरों में शॉर्ट सेलिंग की सलाह नहीं होगी। प्राइवेट बैंक में बिकवाली की रणनीति रखेंगे। आईटी शेयर अगले दो महीनों में आउटपरफॉर्म करते दिख सकते हैं

अपडेटेड May 07, 2025 पर 4:44 PM
Story continues below Advertisement
सुशील केडिया का कहना है कि इस समय फाइनेंशियल्स और रिलायंस के शेयरों में शॉर्ट सेलिंग के संकेत मिल रहे हैं। लेकिन आईटी और एफएमसीजी शेयरों में शॉर्ट सेलिंग की सलाह नहीं होगी

Stock market : मार्केट टेक्निकल्स और ट्रेडिंग आइडियाज पर चर्चा करते हुए केडियानॉमिक्स (KEDIANOMICS) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में 2025 में एक और नया लो देखने को मिलेगा। इस समय आईटी से शेयरों में शॉर्ट सेलिंग से बचने की सलाह होगी। बैंक निफ्टी में भी सिर्फ प्राइवेट बैंकों के बेचने की सलाह होगी। सरकारी बैंकों में कोई में कोई बिकवाली नहीं करेंगे। हो सकता है कि पीएसयू बैंकों में एक हायर बॉटम बन जाए।

उन्होंने आगे कहा कि अगर बाजार का एक नया लो आ जाता है तो शायद यह करेक्शन या मंदी का अंतिम चरण हो सकता है। इसके बात निफ्टी एकतरफा रैली के साथ 32000 की तरफ भागता दिखेगा। इस रैली में अधिकतर लार्ज कैप शेयरों में तेजी आएगी और 40-50 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं। इनमें से कुछ स्टॉक तो 100 से 200 फीसदी तक का रिटर्न दे सकते हैं।

Market insight : इकोनॉमी के लिए दूसरी छमाही रहेगी बेहतर, कंजम्प्शन और BFSI सेगमेंट में दिखेगी तेजी


सुशील केडिया का कहना है कि इस समय फाइनेंशियल्स और रिलायंस के शेयरों में शॉर्ट सेलिंग के संकेत मिल रहे हैं। लेकिन आईटी और एफएमसीजी शेयरों में शॉर्ट सेलिंग की सलाह नहीं होगी। प्राइवेट बैंक में बिकवाली की रणनीति रखेंगे। आईटी शेयर अगले दो महीनों में आउटपरफॉर्म करते दिख सकते हैं। किसी पुलबैक में आईटी ऐर एफएमसीजी शेयरो शेयरों में खरीदारी करने की सलाह होगी। अब आईटी और एफएमसीजी शेयरों में डाउन ट्रेंड नहीं देखने को मिलेगा अब ये शेयर डिफेंसिव हो गए हैं।

 

Defence stocks : ऑपरेशन सिंदूर ने रक्षा शेयरों में भरा दम, मझगांव डॉक और HAL बने आज के टॉप गेनर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।