Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 21 नवंबर को कैसी रह सकती है इसकी चाल
Stock market : निफ्टी पर आयशर मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा बड़े गेनर्स में रहे। जबकि एशियन पेंट्स, HCL टेक्नोलॉजीज, टाइटन कंपनी, अपोलो हॉस्पिटल्स और टाटा स्टील लूज़र्स में रहे
सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन का कहना है कि निफ्टी ने एक हल्के ठहराव के बाद अपना अपट्रेंड फिर से शुरू किया और क्लोजिंग बेसिस पर 26,000 का मार्क वापस पा लिया
Market today : 20 नवंबर को निफ्टी के 26,200 के आस-पास रहने के साथ भारतीय इक्विटी इंडेक्स मज़बूती के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 446.21 पॉइंट या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 85,632.68 पर और निफ्टी 139.50 पॉइंट या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 26,192.15 पर बंद हुआ। आज लगभग 1764 शेयर बढ़े, 2224 शेयर गिरे, और 167 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
मिड और स्मॉलकैप ने बेंचमार्क से कमजोर प्रदर्शन किया है। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स थोड़ी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। सेक्टोरल फ्रंट पर, ऑटो, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, प्राइवेट बैंक, एनर्जी शेयर 0.2-0.6 फीसदी बढ़े हैं। जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल, मीडिया, PSU बैंक 0.3-1.5 प्रतिशत गिरे हैं।
निफ्टी पर आयशर मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा बड़े गेनर्स में रहे। जबकि एशियन पेंट्स, HCL टेक्नोलॉजीज, टाइटन कंपनी, अपोलो हॉस्पिटल्स और टाटा स्टील लूज़र्स में रहे।
आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एनरिच मनी के CEO पोनमुडी आर ने मनीकंट्रोल से हुई बातचीत में कहा कि ग्लोबल मार्केट भारत के लिए एक स्थिर और सपोर्टिव बैकग्राउंड दे रहे हैं, रातों-रात कोई नया नेगेटिव ट्रिगर नहीं आया है। Nvidia के मज़बूत अर्निंग्स गाइडेंस के बाद टेक्नोलॉजी शेयरों में तेज़ उछाल की वजह से US इक्विटीज़ मजबूती के साथ हरे निशान पर बंद हुए। इसका भारत पर भी अच्छा असर देखने को मिला है।
उधर जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज़ के चीफ मार्केट स्ट्रैटेजिस्ट आनंद जेम्स ने कहा कि कल निफ्टी ऊपर जाता दिखा। इससे 26,130–26,550 की ओर बढ़ने का रास्ता बन गया । हालांकि, सीधी बढ़त की उम्मीद कम है,क्योंकि मोमेंटम इंडिकेटर्स में अभी मजबूती दिखनी बाकी है। आज की बढ़त सीमित रह सकती है। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 26,028–25,984 के पास सपोर्ट है।
SBI सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि टेक्निकली, निफ्टी चार्ट का सेटअप बुल्स के फेवर में बना हुआ है। सभी बड़े मूविंग एवरेज पॉजिटिव हैं। साथ ही मोमेंटम इंडिकेटर मजबूत बाय सिग्नल दे रहे हैं। डेली RSI (जिसे हाल ही में 60 मार्क के पास सपोर्ट मिला था) ने एक तेज रिबाउंड किया है। RSI रेंज-शिफ्ट रूल्स के हिसाब से यह एक क्लासिक बुलिश साइन है। MACD हिस्टोग्राम डेली और वीकली दोनों चार्ट पर पॉजिटिव हो गया है, चालू तेजी के ट्रेंड में और मजबूती आई है।
निफ्टी के शॉर्ट-टर्म आउटलुक की बात करें तो यह 26,200 का लेवल टेस्ट कर सकता है और 26,350 के लेवल तक बढ़त बना सकता है। नीचे की तरफ, 25,900–25,850 का ज़ोन पर अहम सपोर्ट है जो किसी भी शॉर्ट-टर्म पुलबैक को कुशन प्रदान करेगा।
सेंट्रम ब्रोकिंग के नीलेश जैन का कहना है कि निफ्टी ने एक हल्के ठहराव के बाद अपना अपट्रेंड फिर से शुरू किया और क्लोजिंग बेसिस पर 26,000 का मार्क वापस पा लिया। इसके लिए तत्काल सपोर्ट 25,820 के पास (21-DMA) है। ऊपर की तरफ, अगला अहम रेजिस्टेंस 26,100 पर है, जो डबल-टॉप फॉर्मेशन के साथ मेल खाता है। इस लेवल के ऊपर एक बड़ा ब्रेकआउट 26,250 की ओर बढ़ने का रास्ता खोल सकता है, जिसके बाद शॉर्ट टर्म में 26,400 के पास एक नया रिकॉर्ड हाई बन सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।