Stock markets: खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय बाजार आज नीचे से अच्छी रिकवरी हसिल करते हुए बंद हुए हैं। 11 मार्च के उठापटक भरे कारोबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स सपाट बंद हुए हैं। निफ्टी 2,500 के बहुत ही करीब बंद हुआ है। हालांकि सेंसेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 12.85 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,102.32 पर और निफ्टी 37.60 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,497.90 पर बंद हुआ है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.7 प्रतिशत बढ़ा है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।