Get App

Market outlook : कुछ समय तक दिख सकता है पश्चिम एशिया संकट का असर, करेक्शन में मिलेंगे निवेश के अच्छे मौके

देवेन चोकसी ने कहा कि इस समय पावर सेक्टर में पावर, पावर युटिलिटी, पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां अच्छी लग रही है। इकोनॉमी और इंफ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट करने के लिए सरकार की तरफ से जो कदम उठाए जा रहे हैं उसके पावर सेक्टर को काफी फायदा होगा। इस समय आरईसी और पीएफसी जैसी कंपनियों का वैल्यूएशन भी काफी अच्छा लग रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 20, 2025 पर 1:11 PM
Market outlook : कुछ समय तक दिख सकता है पश्चिम एशिया संकट का असर, करेक्शन में मिलेंगे निवेश के अच्छे मौके
देवेन चोकसी की राय है कि लग्जरी रियल एस्टेट के लिए समय अच्छा है। री-डेवलपमेंट के अच्छे प्रोजेक्ट आ रहे हैं। रियल्टी में करेक्शन में निवेश करना बेहतर रहेगा

मार्केट आउटलुक पर चर्चा करते हुए DR चोकसी फिनसर्व के MD देवेन चोकसी ने कहा कि पश्चिम एशिया संकट का असर कुछ समय तक दिख सकता है। इससे कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने को साथ ही लॉजिस्टिक्स से जुड़ी दूसरी चिंताएं बढ़ रही हैं। इससे एक्सपोर्ट से जुड़े सेक्टरों के लिए परेशानी हो सकती है। अगले 1-2 तिमाहियों में स्थितियां खराब रह सकती है। लेकिन बाजार का लॉन्ग टर्म आउटलुक अच्छा बना हुआ है। इसमें कोई परेशानी नहीं है।

भारत की इकोनॉमी काफी अच्छी स्थिति में है। तमाम कंपनियों के प्रदर्शन अच्छे है। जैसे-जैसे हम फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन करते जा रहे हैं और टैरिफ सिचुएशन हमारे पक्ष में आती जा रही है, स्थितियां हमारे पक्ष में आती जा रही हैं। ऐसे में अगर वर्तमान स्थितियों में बाजार में कोई प्राइस करेक्शन आता है तो हमें खरीदारी के मौके जरूर खोजने चाहिए। अगर बाजार में थोड़ा प्राइस करेक्शन आता है तो वैल्यूएशन अच्छा हो जाएगा और रिस्क भी कम हो जाएगा।

25000 के ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए खुलेगा 26000 का रास्ता, HDFC बैंक जैसे स्टॉक्स करेंगे लीडरशिप -आशीष चतुरमोहता

देवेन चोकसी ने कहा कि इस समय पावर सेक्टर में पावर, पावर युटिलिटी, पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां अच्छी लग रही है। इकोनॉमी और इंफ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट करने के लिए सरकार की तरफ से जो कदम उठाए जा रहे हैं उसके पावर सेक्टर को काफी फायदा होगा। इस समय आरईसी और पीएफसी जैसी कंपनियों का वैल्यूएशन भी काफी अच्छा लग रहा है। दूसरी तरफ इनमें 15-20 फीसदी ग्रोथ की संभावना है। ऐसे में ये कंपनियां ग्रोथ और वैल्यू का अच्छा कॉम्बिनेशन नजर आ रही हैं। इन शेयरों में करेक्शन पर निवेश करने के अच्छे मौके रहेंगे। देवेन चोकसी की राय है कि लग्जरी रियल एस्टेट के लिए समय अच्छा है। री-डेवलपमेंट के अच्छे प्रोजेक्ट आ रहे हैं। रियल्टी में करेक्शन में निवेश करना बेहतर रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें