Stock market : 10 अप्रैल को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स जोरदार तेजी लेकर बंद हुआ हैं। आज निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 354.45 अंक या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 75,038.15 पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 111.00 अंक या 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 22,753.80 के स्तर पर बंद हुआ है। लगभग 1761 शेयर बढ़े, 1617 शेयर गिरे और 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोल इंडिया, बीपीसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज निफ्टी के टॉप गेनर रहे। जबकि सिप्ला, मारुति सुजुकी, एचडीएफसी लाइफ, डिविस लैब्स और एसबीआई लाइफ निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
फार्मा को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स मीडिया, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मेटल, तेल और गैस 1-2 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.5 प्रतिशत ऊपर बंद हुए हैं। भारतीय रुपया सोमवार के 83.31 के मुकाबले बुधवार को 12 पैसे बढ़कर 83.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
12 अप्रैल को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी आज ज्यादातर साइडवेज ही रहा क्योंकि निवेशकों ने यूएस के महंगाई आंकडों पर लगी हुई है। ये आंकड़े दरों में कटौती पर यूएस फेड के नजरिए पर अपना असर डाल सकते हैं। अब निफ्टी के लिए 22,700-22,750 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि ऊपर की तरफ 22,600 पर सपोर्ट दिख रहा है। 22,750 से ऊपर जाने पर शॉर्ट टर्म में निफ्टी में 23,000 की ओर रैली आ सकती है। बाजार इस समय दायरे में दिख रहा है। ऐसे में स्टॉप-लॉस के साथ गिरावट पर खरीदारी और उछाल पर बिक्री की रणनीति एक अच्छी रणनीति साबित हो सकती है।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि गिफ्ट निफ्टी से अच्छे संकेत के बाद, भारतीय बाजारों ने दिन की शुरुआत 22,700 के आसपास मजबूती के साथ की और दोपहर के सत्र तक सीमित दायरे में रहे। बैंकिंग और एफएमसीजी काउंटरों में तेज उछाल के दम पर निफ्टी वीकली एक्सपायरी वाले दिन 111.05 अंकों की बढ़त के साथ 22,753.80 के रिकॉर्ड क्लोजिंग लेवल पर बंद हुए। निफ्टी 50 इंडेक्स का ओवरऑल चार्ट सेट-अप मजबूत है। निफ्टी 23,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल को छूने के लिए तैयार दिख रहा है। नीचे की तरफ इसके लिए 22,530 पर सपोर्ट दिख रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।