Stock markets : Sensex आज 158 अंक नीचे बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 25,000 के ऊपर बंद हुआ है। अडानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, और अल्ट्राटेक सीमेंट आज के टॉप गेनर रहे हैं। सेक्टरवार आंकड़ों पर नजर डालें तो निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त हुई है। उसके बाद निफ्टी मेटल में 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली हुई। अन्य बढ़ने वालों में निफ्टी बैंक, ऑटो, प्राइवेट बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शामिल रहे। इनमें से प्रत्येक में 0.7 फीसदी की बढ़त हुई। नुकसान उठाने वालों में इंडेक्सों की बात करें तो निफ्टी मीडिया में 1 फीसदी की गिरावट आई।
कारोबार के अंत में निफ्टी 72 प्वाइंट चढ़कर 25,044 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 158 प्वाइंट चढ़कर 82,055 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 403 प्वाइंट चढ़कर 56,462 पर बंद हुआ। मिडकैप 416 प्वाइंट चढ़कर 58,682 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 35 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी रही।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने कहा कि कारोबारी सत्र के पहले आधे भाग में तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली आई। ईरान-इजराइल के बीच हुए संघर्ष विराम के उल्लंघन की खबरों के कारण बाजार में मुनाफा वसूली हुई। एफ एंड ओ एक्सपायरी से पहले 25,200 की स्ट्राइक पर मजबूत कॉल राइटिंग ने दबाव बढ़ा दिया है।
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वी के विजयकुमार का कहना ह कि पश्चिम एशिया में युद्ध विराम की राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा से संकेत मिलता है कि भू-राजनीतिक तनाव का सबसे बुरा दौर बीत चुका है। कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट और इक्विटी बाजारों में उछाल बाजार में स्थिरता की वापसी की उम्मीदों को जगा रहा है। अब 24,500-25,000 के दायरे में अटका निफ्टी ऊपर की ओर बढ़ने के लिए तैयार दिख रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि यह तेजी बरकरार रहेगी या नहीं, यह ट्रेड वार्ता पर होने वाली प्रगति पर निर्भर करेगा। रिसिप्रोकल टैरिफ पर वर्तमान रोक 9 जुलाई को समाप्त हो रही है। इसके चलते द्विपक्षीय व्यापार समझौतों को उससे पहले संपन्न कर लेना जरूरी। अब बाजार की नजर टैरिफ से जुड़ी खबरों पर रहेगी।
एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचलकर का कहना है कल निफ्टी लाल निशान में बंद हुआ, लेकिन इसमें दिन के निचले स्तरों से एक अच्छी-खासी रिकवरी देखने को मिली थी। तकनीकी रूप से देखें तो कल का प्राइस एक्शन पूरी तरह से पिछले दिन के रेंज में ही सीमित था। इसका मतलब है कि बाजार एक महीने से अधिक समय से जिस रेंज में फंसा हुआ है,उसे देखते हुए लग रहा है कि अभी अनिर्णय की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि ऊपर की तरफ 25,222 का स्तर काफी अहम है। वहीं, नीचे की तरफ 24,462 का स्तर अहम है। ये स्तर उस पैटर्न की रेंज तय करते हैं जिसके भीतर निफ्टी मंडरा रहा है। हालांकि, इस साइडवेज मूवमेंट में अपने 50-डे एवरेज से ऊपर कारोबार करने वाले शेयरों का हिस्सा घट रहा है। इसका मतलब है कि हमें सावधानी बरतने की जरूरत है। निफ्टी के लिए 24800 पर सपोर्ट है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।