Credit Cards

Market Outlook : बाजार में आएगी चौतरफा तेजी, बॉटम बनाने के बाद तमाम शेयर 70-80% रिटर्न देने के लिए तैयार -सुशील केडिया

Market trend : सुशील केडिया की राय है कि बाजार में गिरावट का दौर अब थम सकता है। अगर निफ्टी आज 23150 के ऊपर बंद हुआ तो तेजी का पहला पड़ाव 25000 पर होगा। बैंकिंग शेयरों में तेजी के संकेत दिख रहे है। बैंक निफ्टी के सारे लार्ज बैंक चल सकते हैं, हालांकि कोटक बैंक को लेकर थोड़ा संदेह है

अपडेटेड Feb 18, 2025 पर 2:23 PM
Story continues below Advertisement
Share Market : सुशील ने कहा कि हेल्थ केयर शेयरों के बॉटम भी लगभग बन चुके हैं। अपोलो हॉस्पिटल, डॉ लाल पैथलैब्स और मैट्रोपोलिस हेल्थ केयर यहां से अब 30-40 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं

Stock market: बाजार में आज मंगलवार को काफी वोलैटिलिटी देखने को मिल रही है। बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई थी और बाजार खुलने के बाद कमजोरी बढ़ती दिखी। लेकिन फिर रिकवरी भी आती दिखी। इस रिकवरी में बाजार डे लो से तो उबर चुका है। लेकिन डे हाई पर नहीं पहुंच पाया है। आज बाजार को आईटी शेयरों से सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में बाजार में आगे के लिए क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए केडियानॉमिक्स के सुशील केडिया ने कहा कि इस करेक्शन के बाद पूरे बाजार में जोरदार तेजी के संकेत नजर आ रहे हैं। बाजार में अब डर और घबराहट के दौर का अंत नजर आ रहा है।

बाजार में अब थम सकता है गिरावट का दौर

सुशील केडिया की राय है कि बाजार में गिरावट का दौर अब थम सकता है। अगर निफ्टी आज 23150 के ऊपर बंद हुआ तो तेजी का पहला पड़ाव 25000 पर होगा। वहीं, अगर 22700 के नीचे निफ्टी जाएगा तो गिरावट बढ़ेगी। हो सकता है कि अगले मंगलवार तक इस बाजार का पूरा माहौल ही बदल जाए। अभी बाजार में छोटी-छोटी खरीदारी करने की सलाह होगी। निफ्टी के 23150 के ऊपर जाने पर ही बड़े हाथ मारने की सलाह होगी।


बैंकिंग शेयरों में तेजी के संकेत

सुशील केडिया का कहना है कि बैंकिंग शेयरों में तेजी के संकेत दिख रहे है। बैंक निफ्टी के सारे लार्ज बैंक चल सकते हैं, हालांकि कोटक बैंक को लेकर थोड़ा संदेह है। बड़े बैंकों में सबसे ज्यादा रिटर्न एसबीआई देगा। इन बड़े बैंकों से भी अच्छा रिटर्न RBL, BANDHAN, DCB और AU SMALL जैसे छोटे प्राइवेट बैंकों से मिलेगा। ये सारे शेयर 70-80 फीसदी भागने को तैयार हैं।

रियल एस्टेट शेयरों में भी दमदार तेजी की संभावना

रियल एस्टेट शेयरों में भी सुशील को दमदार तेजी की संभावना दिख रही है। उनका कहना है कि रियल एस्टेट शेयर अब ग्रैंड फिनाले के लिए तैयार हैं। DLF जैसा हाइएस्ट वेटेज वाला स्टॉक यहां से 65 फीसदी भागता दिख सकता है। GODREJ प्रॉपर्टीज में भी 75 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल सकती है। शोभा डेवलपर्स जैसा स्टॉक यहां से दो-ढ़ाई गुना भी हो सकता है। सुशील का मानना है कि रियल एस्टेट के साथ-साथ LIC HSG और हुडको जैसे हाउसिंग फाइनेंस शेयर भी यहां डबल होते नजर आ सकते हैं।

पूरे इंश्योरेंस सेक्टर में जोरदार तेजी आने के संकेत

फाइनेंशियल शेयरों पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि पूरे इंश्योरेंस सेक्टर में जोरदार तेजी आने के संकेत मिल रहे हैं। LIC में यहां से 50 फीसदी की तेजी दिख सकती है। SBI लाइफ, HDFC लाइफ भी यहां से 60-70 फीसदी की तेजी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। सीडीएसएल जैसा शेयर भी यहां वापस डबल हो सकता है। अब BSE में भी फिर से तेजी के पैटर्न बनने लगे हैं। यह शेयर यहां से उछलकर 6000 रुपए के स्तर पर जाता दिख सकता है। एंजेल ब्रोकिंग और मोतीलाल ओसवाल भी 60-70 फीसदी बढ़ जाएं तो कोई बड़ी बात नहीं है।

कई ऑटो शेयर न्यू हाई के लिए तैयार

इस वक्त की अपनी टॉप फोर ऑटो पिक्स बताते हुए सुशील ने कहा कि TVS MOTOR,BAJAJ AUTO, HERO MOTO और TATA MOTORS जोरदार तेजी के लिए तैयार हैं। TVS MOTOR हायर बॉटम बना चुका है। BAJAJ AUTO और HERO MOTO माइनर हायर बॉटम बना चुके हैं। TATA MOTORS भी बिल्कुल बॉटम ऑफ द बैरल को स्क्रैप कर रहा है। जैसे ही ये तीम-चार दिनों की क्लोजिंग को ऊपर क्लोजिंग देगा इसका आरओसी पॉजिटिव हो जाएगा। ये चारों से शेयर अब न्यू हाई लगाते दिख सकते हैं।

दिसंबर 2025 तक निफ्टी फिर से हासिल कर सकता है 26000 का स्तर, बैंक,टेलीकॉम और हेल्थकेयर शेयरों में बनेगा पैसा-सिटी रिसर्च

हेल्थ केयर शेयरों में नजर आ रहा दम

सुशील ने कहा कि हेल्थ केयर शेयरों के बॉटम भी लगभग बन चुके हैं। अपोलो हॉस्पिटल, डॉ लाल पैथलैब्स और मैट्रोपोलिस हेल्थ केयर यहां से अब 30-40 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं। अगर बयोकॉन भी किसी कारण से 300 रुपए के आसपास मिल जाता है तो इस शेयर में भी 500-550 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

 

 

डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।