बाजार की आगे कि दिशा और दशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बाजार को इंफोसिस से कुछ बड़े की उम्मीद थी। बाजार सही साबित भी हुआ है। स्क्रीन ज्यादातर सही होती है, इंफोसिस के नतीजे ब्लॉकबस्टर रहे है। जुलाई में इंफोसिस 12 फीसदी चढ़ा है। 52 हफ्ते की ऊंचाई पर है। बड़ा सवाल ये है कि क्या इंफोसिस 1954 के शिखर को छुएगा? बता दें कि इंफोसिस ने जनवरी 2022 में शिखर बनाया था। निफ्टी IT पहले ही ऑल टाइम हाई को निकाल चुका है। इस साल की शुरुआत से IT पर ओवरवेट रहने की सलाह थी। बड़ी कॉल थी कि अब आपके पोर्टफोलियो का 25 फीसदी IT शेयरों का होना चाहिए। बाजार को अब कमजोर डॉलर, रेट कट और मजबूत ग्रोथ दिख रही है। लार्जकैप IT वैल्युएशन जो 30 गुने पर पहुंच गए थे अब 20 गुने पर हैं। IT शेयरों के वैल्युएशन दोबारा 30 गुने होने की पूरी उम्मीद है।
अनुज का कहवा है कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 24,900-25,000 (साइकोलॉजिकल) पर और बड़ा रजिस्टेंस 25,150-25,200 (ऑप्शन आधारित) पर दिख रहा है। क्लोजिंग बेसिस पर 24,700 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग कैरी करें। बाजार ने कल गिरावट में एंट्री का शानदार मौका दिया। मौजूदा स्तरों पर नई खरीदारी के मौके नहीं हैं। नई खरीदारी के लिए अगली गिरावट का इंतजार करना होगा। बाजार के लिए बड़े ट्रिगर आज रिलायंस के नतीजे और मंगलवार के बजट हैं। खरीदारी का जोन 24,800-24,850 और लॉन्ग बढ़ाने का जोन: 24750-24800 है। इंट्राडे ट्रेडर्स 24,650 का सख्त स्टॉपलॉस रखें।
अनुज का मानना है कि निफ्टी बैंक अब काफी थका हुई इंडेक्स लग रहा है। निफ्टी बैंक के शेयरों को इंडिविजुअली ट्रेड करें। इस महीने निफ्टी 3.3 फीसदी चला है। निफ्टी बैंक 0.5 फीसदी और निफ्टी IT 11 फीसदी दौड़ा है। निफ्टी बैंक में ट्रेड 51,800 से 53,000 की रेंज तोड़ने पर ही बनेगी।
ट्रेंड के लिए निफ्टी बैंक को या तो 53,000 के ऊपर या फिर 51,800 के नीचे बंद होना जरूरी है। तब तक निफ्टी बैंक को सख्ती से इंट्राडे या फिर बाउंड्रीज पर ट्रेड करें। आज के लिए निफ्टी बैंक की रेंज 52,300-52,950 होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।