बाजार की रैली आगे भी रहेगी जारी, रियल्टी, ऑटो सेक्टर मचाएंगे धमाल: अभय अग्रवाल

अभय अग्रवाल ने कहा कि रियल्टी प्रोजेक्ट की डिमांड काफी अच्छी है। पिछले 6 महीने में रियल्टी के दाम में 25-40 फीसदी तक बढ़े है। घर खरीदार 50 फीसदी लोन पर घरों की बाईंग कर रहे है जबकि 50 फीसदी वो घरों के लिए खुद के फंड का इस्तेमाल कर रहे है। ऐसे में रेश्यों ज्यादा लोन की तरफ नहीं गया है

अपडेटेड Jul 08, 2023 पर 8:19 AM
Story continues below Advertisement
अभय अग्रवाल ने इस बातचीत में आगे कहा कि 2-3 महीने में IT में खरीदारी का मौका मिलेगा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए Piper Serica के फाउंडर और फंड मैनेजर अभय अग्रवाल ने कहा कि बाजार में वाइल्ड रिकवरी देखने को मिल रही है। निवेशकों का फोकस वैल्यूएशन वाले शेयरों पर है। फिलहाल बाजार में हर तरफ तेजी दिख रही है और बाजार की यह रैली आगे भी जारी रहेगी। लिहाजा इस बाजार में ऐसे स्टॉक्स पर फोकस करें जिन्होंने 2-3 सालों से कोई खास प्रदर्शन ना किया हो। अभय अग्रवाल ने यह भी कहा कि आगे लार्जकैप के साथ मिड-स्मॉलकैप भी चलेंगे। बाजार में तेज गिरावट की आशंका नहीं है। निवेशकों को मेरी सलाह होगी कि वह बाजार से अपना अप्रोच कम ना करें। प्रॉफिट के वजह से अगर आपका अलोकेशन इक्विटी पोर्टफोलियो में है तो निवेशक उसे थोड़ा कम कर सकते है लेकिन मौजूदा स्तर से बाजार में घबराने की जरुरत नहीं है।

    IT में खरीदारी का मौका मिलेगा

    अभय अग्रवाल ने इस बातचीत में आगे कहा कि 2-3 महीने में IT में खरीदारी का मौका मिलेगा। अंडरपरफॉर्मेंस के बाद अब फार्मा में तेजी बढ़ेगी। ये समय इक्विटी में एलोकेशन घटाने का नहीं है।


    रियल्टी प्रोजेक्ट की डिमांड काफी अच्छी

    रियल एस्टेट सेक्टर पर बात करते हुए अभय अग्रवाल ने कहा कि रियल्टी प्रोजेक्ट की डिमांड काफी अच्छी है। पिछले 6 महीने में रियल्टी के दाम में 25-40 फीसदी तक बढ़े है। घर खरीदार 50 फीसदी लोन पर घरों की बाईंग कर रहे है जबकि 50 फीसदी वो घरों के लिए खुद के फंड का इस्तेमाल कर रहे है। ऐसे में रेश्यों ज्यादा लोन की तरफ नहीं गया है। जितने भी ट्रांसजैक्शन होगी उससे हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों को भी फायदा होगा। साथ ही रियल्टी से जुड़ी कंपनियों को फायदा हो रहा है। RERA, GST से रियल्टी मार्केट कंसॉलिडेट हुआ। रियल एस्टेट सेक्टर पर मिडकैप-स्मॉलकैप कंपनियों में निवेश फायदेमंद होगा।

    14 रुपये का शेयर ₹1,317 पर पहुंचा, इस स्टील कंपनी ने दिया 9,300% का रिटर्न, क्या आपने खरीदा?

    ऑटो सेक्टर पर पॉजिटीव नजरिया

    ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऑटो सेक्टर पर पॉजिटीव नजरिया है। हमेशा देखा गया है कि मॉनसून के समय ऑटो सेक्टर की डिमांड में थोड़ी सुस्ती देखने को मिलती है लेकिन इस बार ऐसी कोई स्थिति नहीं दिख रही है। टू-व्हीलर सेगमेंट की डिमांड काफी ज्यादा है। इन दिनों ऑटो की डिमांड सप्लाई से ज्यादा है।

    वहीं -कमर्शियल सेगमेंट पर बात करते हुए अभय अग्रवाल ने कहा कि कमर्शियल ऑटो के डिमांड साइकल की शुरुआत हुई है। कमर्शियल ऑटो की डिमांड अब वापस आई है। सेकेंड हैड कमर्शियल व्हीकल के गाड़ियों के दाम पिछले 3 महीनों से काफी बढ़े है। ऐसे में TATA MOTORS, ASHOK LEYLAND जैसे शेयर अच्छे लग रहे है। आने वाले 12-24 महीने में इन दोनों स्टॉक्स के वॉल्यूम में काफी तेजी देखने को मिलेगी। उसके साथ ही ऑटो एंसिलिरी पर भी ध्यान देने की जरुरत है। निवेश के लिए यह सेक्टर काफी अच्छा है।

    Gokaldas exp, Spandana sphoorty, CSB Bank, South india bank शेयर में अभय अग्रवाल के पसंदीदा शेयर है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Jul 08, 2023 8:19 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।