Credit Cards

Share Market: निफ्टी और बैंक निफ्टी में सही रणनीति से हो सकती है शानदार कमाई, एक्सपर्ट्स से जानें कैसे लगाएं सही दांव

FIIs और DIIs के आंकड़े बेहद मजबूत हैं। इंडेक्स की प्लेसमेंट भी काफी अच्छा है। मोमेंटम के लिए पहला बेस 17268-210 कायम रहना जरूरी है

अपडेटेड Oct 06, 2022 पर 9:08 AM
Story continues below Advertisement
सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17410-17455 पर और बड़ा रेजिस्टेंस 17491-17523/566 पर है। इसका पहला बेस 17268-17210 पर और बड़ा बेस 17155-17110 है

आज मार्केट का सेटअप कैसा नजर आ रहा है और कहां कमाई के मौके नजर आ रहे हैं, इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के अनुज सिंघल ने कहा कि भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं। भारत आउटपरफॉर्म कर रहा है। खराब दिनों में भारत डिकपलिंग के संकेत (decoupling shine)दिखा रहा है। बाजार में अब 'गिरावट में खरीदें' की रणनीति रखें। घरेलू इकोनॉमी से जुड़े शेयर ज्यादा चलेंगे। हालांकि क्रूड में तेजी एक चिंता का विषय है।

संस्थागत निवेशकों के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले कारोबारी दिन FIIs और DIIs दोनों ने खरीदारी की है। कुल खरीदारी 2300 करोड़ रूपए की रही है। मंगलवार को FIIs की तरफ से भारी शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। मंगलवार को FIIs ने 36000 शॉर्ट कवर किए। FIIs के शॉर्ट अब घटकर 92000 कॉन्ट्रैक्ट पर आ गए हैं।

निफ्टी पर रणनीति की बात करें तो इसका बेस बढ़कर अब 17200 पर पहुंच गया है। रजिस्टेंस अब 17,490 (20 DMA) पर पहुंच गया है। निफ्टी बैंक की बात करें तो ये बाजार में अब लीडरशिप पोजीशन में हैं। इसका बेस बढ़कर अब 38,500 पर आ गया है। रजिस्टेंस अब 39840 (20 DMA) पर नजर आ रहा।


निफ्टी और बैंक निफ्टी पर आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रेजिस्टेंस 17410-17455 पर और बड़ा रेजिस्टेंस 17491-17523/566 पर है। इसका पहला बेस 17268-17210 पर और बड़ा बेस 17155-17110 है।

FIIs और DIIs के आंकड़े बेहद मजबूत हैं। इंडेक्स की प्लेसमेंट भी काफी अच्छा है। मोमेंटम के लिए पहला बेस 17268-210 कायम रहना जरूरी है। पहले बेस के ऊपर तक गिरावट में खरीदें। गैप-अप में 20 DEMA पार हो जाएगा। ऊपर की ओर 17410-455 अहम सप्लाई जोन है।

17410 के ऊपर स्विंग में 17491-523-566 संभव है।

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसका पहला रेजिस्टेंस 39410-39690 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 39840-40110 पर है। पहला बेस 39110-38910 पर और बड़ा बेस 38673-38510 पर है। बैंकों में अच्छी शॉर्टकवरिंग दिखी है। 50 DEMA पार हो गया है। पहला बेस कायम रहने तक मोमेंटम बना रहेगा। खरीदें और पहले बेस के ऊपर गिरावट में भी खरीदें। 39510 सप्लाई जोन है, जो शुरुआती रेजिस्टेंस संभव है। 39510 पार हुआ तो 39840 का स्विंग संभव है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।