Credit Cards

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

6 अक्टूबर को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है

अपडेटेड Oct 06, 2022 पर 8:23 AM
Story continues below Advertisement
16000 की स्ट्राइक पर 28.19 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अक्टूबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

4 अक्टूबर के कारोबार में बाजार ने पिछले कारोबारी दिन की सारी गिरावट की भरपाई कर ली। बाजार अच्छे ग्लोबल संकोतों के दम पर 2 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1277 अंक यानी 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ 58065 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 387 अंकों की बढ़त के साथ 17274 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया था।

पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index 2.6 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

आगे कैसी रह सकती है बाजार की चाल


शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 17300 के स्तर पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है। जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर इस बाधा को पार नहीं कर लेता तब तक इसमें कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 17300 के स्तर को पार कर लेता है तो यह हमें 17500 की तरफ जाता नजर आयेगा। निफ्टी के लिए अब नियर टर्म सपोर्ट ऊपर की तरफ 17000 पर आ गया है। उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी मजबूती के साथ 17600 ( 26 सितंबर के हाई के करीब जब मार्केट में 1.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी) के ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तो फिर यह हमें 18100 की तरफ बढ़ता नजर आ सकता है। वहीं नीचे की तरफ इसके लिए 17000 पर मजबूत सपोर्ट है।

बैंकिंग शेयरों पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तपड़िया का कहना है कि अगर बैंक निफ्टी को 39500 और उसके बाद 40000 की तरफ बढ़ना है तो फिर उसको 38888 के ऊपर टिकना होगा। बैंक निफ्टी के लिए 38500 और 38250 के स्तर पर सपोर्ट नजर आ रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17165 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17056 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17335 फिर 17396 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Multibaggers: दशहरे से दशहरे तक, इन 9 शेयरों ने कर दिया पैसा डबल, कहीं आप चूक तो नहीं गए?

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 38745 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38381 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39326 फिर 39542 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

18000 की स्ट्राइक पर 28.2 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अक्टूबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 16.4 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 16.26 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

पुट ऑप्शन डेटा

16000 की स्ट्राइक पर 28.19 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अक्टूबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16500 पर सबसे ज्यादा 26.41 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17000 की स्ट्राइक पर 25.46 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें HDFC, REC, Abbott India, Mphasis और ICICI Bankके नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

4 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1344.63 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 945.92 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

6 अक्टूबर को NSE पर कोई स्टॉक F&O बैन में नहीं है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

77 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 4 अक्टूबर के कारोबार में 77 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें City Union Bank, IDFC First Bank, Crompton Greaves Consumer Electricals, Delta Corp और Escorts के नाम शामिल हैं।

किसी स्टॉक्स में नहीं दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 4 अक्टूबर के कारोबार में किसी स्टॉक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग नहीं दिखी।

7 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 4 अक्टूबर के कारोबार में जिन 7 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Gujarat State Petronet, Dabur India, Power Grid Corporation of India, Motherson Sumi Systems और Marico के नाम शामिल हैं।

113 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर 4 अक्टूबर के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Nifty Financial, L&T Finance Holdings, Hero MotoCorp, MCX India और Firstsource Solutions के नाम शामिल हैं।

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। एशिया में मजबूती नजर आ रही है। SGX NIFTY भी 0.5 फीसदी ऊपर है। US FUTURES में अच्छी तेजी है। DOW FUTURES 120 अंक चढ़ा है। हालांकि कल अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे।

क्रूड उत्पादन घटाएंगे OPEC+ देश

कच्चे तेल में फिर उबाल बढ़ने लगा है। OPEC+ देशों ने क्रूड उत्पादन रोजाना 20 लाख बैरल घटाने का एलान किया है। ब्रेंट का भाव 94 डॉलर के करीब पहुंच गया है।

BAJAJ FINANCE ने पेश किए Q2 के लिए अच्छे अपडेट

BAJAJ FINANCE ने ए Q2 के लिए अच्छे अपडेट पेश किए है। कंपनी के AUM में 31 फीसदी का उछाल आया है। कस्टमर फ्रेंचाइजी, न्यू लोन बुक और डिपॉजिट बुक में भी बढ़ोतरी हुई है।

गोदरेज कंज्यूमर: Q2 वॉल्यूम में दबाव

गोदरेज कंज्यूमर ने दूसरी तिमाही में सिंगल डिजिट सेल्स ग्रोथ का अपडेट दिया है। कंपनी ने कहा है कि EBITDA में गिरावट दिख सकती है। भारतीय कारोबार के वॉल्यूम पर भी दबाव संभव है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।