Get App

Market Strategy: बाजार की रैली को आपने भी किया है मिस तो अनुज सिंघल से जानें अब बाजार में क्या होनी चाहिए आपकी निवेश स्ट्रैटेजी

Market Strategy: अगर आपने पूरी 1000 प्वाइंट की तेजी खेली है तो बने रहें। अपने ट्रेलिंग स्टॉप लॉस को पिछले दिन के low पर ले आएं। जब तक स्टॉप लॉस के ऊपर हैं, हर गिरावट पर नई पोजिशन add करें। अगर आप BTST या स्विंग ट्रेडर हैं तो आज बुक करें और उसके बाद अगली गिरावट का इंतजार करें।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2025 पर 8:56 AM
Market Strategy:  बाजार की रैली को आपने भी किया है मिस तो अनुज सिंघल से जानें अब बाजार में क्या होनी चाहिए आपकी निवेश स्ट्रैटेजी
अगर आपने पूरी 1000 प्वाइंट की तेजी खेली है तो बने रहें। अपने ट्रेलिंग स्टॉप लॉस को पिछले दिन के low पर ले आएं।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

हमारा सिर्फ एक मकसद है कि रिटेल पैसा कमाए। 1000 अंकों की निफ्टी रैली की थ्योरी सच साबित हुई। हर गिरावट में कहा कि आप लॉन्ग पोजीशन बढ़ाइए। बार-बार कहा- बाजार के बड़े ट्रेंड के साथ रहेंगे, बड़ा पैसा बनेगा। और कल भी जिन्होंने खरीदारी की, कॉल्स ने जबरदस्त पैसा कमाया। बाजार में ऐसे मौके कम मिलते हैं, लेकिन जब मिलें तो आपको चौके और छक्के मारने होंगे। क्विक सिंगल्स और डिफेंस का भी समय आएगा। लेकिन अभी फ्लैट पिच पर कुछ slog overs बाकी हैं। कल तक हमारा नजरिया था कि जुलाई-सितंबर में नया हाई आएगा। अब ये भी संभव है कि हम जुलाई में ही नया हाई बना दें। बड़े शेयरों ने तो अभी चलना शुरू किया है।

जिनके पास लॉन्ग हैं वो क्या करें?

अगर आपने पूरी 1000 प्वाइंट की तेजी खेली है तो बने रहें। अपने ट्रेलिंग स्टॉप लॉस को पिछले दिन के low पर ले आएं। जब तक स्टॉप लॉस के ऊपर हैं, हर गिरावट पर नई पोजिशन add करें। अगर आप BTST या स्विंग ट्रेडर हैं तो आज बुक करें और उसके बाद अगली गिरावट का इंतजार करें। शॉर्ट करने की गलती ना करें। हो सकता है शॉर्ट ट्रेड कभी-कभी चल भी जाए, लेकिन बड़ा पैसा गिरावट में खरीदारी पर ही बनेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें