Credit Cards

Market this week : फेड के फैसले के बाद बाजार नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा, रुपये में मजबूती

Market news: भारतीय रुपए में बढ़त जारी रही और यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ बंद हुआ। इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,653.37 अंक या 1.99 फीसदी बढ़कर 84,544.31 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 434.5 अंक या 1.71 फीसदी बढ़कर 25,791 पर बंद हुआ। 20 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी ने 84,694.46 और 25,849.25 का नया हाई लगाया

अपडेटेड Sep 21, 2024 पर 1:32 PM
Story continues below Advertisement
बीते हफ्ते भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले और मजबूती के साथ बंद हुआ। 13 सितंबर के 83.89 के मुकाबले 20 सितंबर को यह 32 पैसे बढ़कर 83.57 पर बंद हुआ

Market move : भारतीय बाजारों में पिछले सप्ताह की बढ़त जारी रही और 20 सितंबर को समाप्त सप्ताह में नया रिकॉर्ड हाई बनाता दिखा। निवेशकों ने फेड द्वारा ब्याज दर में 50 बेसिस प्वाइंट की अनपेक्षित कटौती का स्वागत किया। अमेरिका में बेरोजगारी दावों में गिरावट, एफआईआई निवेश में बढ़त और आरबीआई द्वारा अपनी आगामी मौद्रिक नीति बैठक में फेड के निर्णय का अनुसरण करने की संभावना ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया।

इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 1,653.37 अंक या 1.99 फीसदी बढ़कर 84,544.31 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 434.5 अंक या 1.71 फीसदी बढ़कर 25,791 पर बंद हुआ। 20 सितंबर को बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी ने 84,694.46 और 25,849.25 का नया हाई लगाया।

बीएसई मिडकैप इंडेक्स 49506.01 के रिकॉर्ड हाई को हिट करने बाद सपाट नोट पर बंद हुआ। तेजी वाले शेयरों में मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट, टोरेंट पावर, पीबी फिनटेक, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, यूएनओ मिंडा, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, ट्यूब इन्वेस्टमेंट ऑफ इंडिया और श्रीराम फाइनेंस शामिल हैं। जबकि नुकसान उठाने वालों में वोडाफोन आइडिया, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, लॉरस लैब्स, ग्लेनमार्क फार्मा, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन फार्मास्यूटिकल्स, पीरामल एंटरप्राइजेज, आईडीबीआई बैंक शामिल रहे।


बीएसई लार्ज-कैप इंडेक्स 1.5 फीसदी बढ़कर 10,000 अंक को पार कर गया और 10,082.92 के नए हाई पर पहुंच गया। अडानी ग्रीन एनर्जी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज होल्डिंग्स एंड इंवेस्टमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, जोमैटो, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, एनटीपीसी, लार्सन एंड टूब्रो लार्ज कैप के टॉप गेनर रहे। वहीं, इंडस टावर्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, ज़ाइडस लाइफसाइंसेज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अडानी विल्मर और यूपीएल लार्ज कैप के टॉप लूजर रहे।

Market next Week : 30 स्मॉलकैप इंडेक्स 10-50% तक भागे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल

बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स भी सपाट बंद हुआ, लेकिन 57502.74 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। नियोजेन केमिकल्स, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर, कॉनकॉर्ड बायोटेक, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस पावर, हिमतसिंगका सीड, आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया, स्टर्लिंग टूल्स, महाराष्ट्र स्कूटर्स, वक्रांगी और मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी में 15-50 फीसदी की तेजी आई। दूसरी ओर स्पोर्टकिंग इंडिया, केडीडीएल, साधना नाइट्रोकेम, अबंस होल्डिंग्स, रेनेसां ग्लोबल, नेल्को, एम के प्रोटीन्स, विमता लैब्स, राणे होल्डिंग्स, सिंकोम फॉर्मूलेशन, पीटीसी इंडिया और ट्रूकैप फाइनेंस में गिरावट देखने को मिली।

अलग-अलग सेक्टरों में निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 4.5 फीसदी, निफ्टी बैंक इंडेक्स में 3.5 फीसदी, निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 2 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। हालांकि, निफ्टी आईटी इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की, निफ्टी मीडिया इंडेक्स में 2.6 फीसदी की और निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

बीते हफ्ते भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले और मजबूती के साथ बंद हुआ। 13 सितंबर के 83.89 के मुकाबले 20 सितंबर को यह 32 पैसे बढ़कर 83.57 पर बंद हुआ।

गए हफ्ते विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 11,517.92 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 633.67 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, इस महीने अब तक एफआईआई ने 26,336.52 करोड़ रुपये और डीआईआई ने 8,249.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।