Market This week: बीते 5 महीनों में पहली बार लगातार तीसरे हफ्ते बाजार में जारी रही तेजी, रुपया भी हुआ मजबूत

Market This week:19 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 213.05 अंक यानी 0.83फीसदी की बढ़त के साथ 25,327.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स721.53 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 82,626.23 के स्तर पर बंद हुआ।

अपडेटेड Sep 20, 2025 पर 11:33 AM
Story continues below Advertisement
बीते हफ्ते State Bank of India के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। उसके बाद Reliance Industries, Bharti Airtel, Kotak Mahindra Bank का नंबर रहा।

Market This week:  शुक्रवार की बिकवाली के बावजूद भारतीय बाजार वीकली आधार पर लगातार तीसरे सप्ताह अपनी बढ़त जारी रखी।  घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी, फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती,अगले सप्ताह जीएसटी कार्यान्वयन से पहले रुपये में गिरावट से सहारा मिला। वहीं बाजार ने FPI की लगातार निकासी को नजरअंदाज किया जिसका भी सपोर्ट बाजार को मिला। यहीं वजह रही कि बीते 5 महीनों में पहली बार ऐसा रहा जब बाजार लगातार तीसरे हफ्ते भी बढ़त लेकर बंद हुआ।

19 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 213.05 अंक यानी 0.83फीसदी की बढ़त के साथ 25,327.05 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स721.53 अंक यानी 0.88 फीसदी की बढ़त के साथ 82,626.23 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई लॉर्जकैप इंडेक्स में 1.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। Hyundai Motor India, Swiggy, Eternal, Cholamandalam Investment and Finance Company, Bank Of Baroda, Kotak Mahindra Bank, Samvardhana Motherson International, SBI Cards & Payment Services, Punjab National Bank, Canara Bank लॉर्जकैप इंडेक्स के टॉप गेनर रहें।

वहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। IRM Energy, Banco Products (India), Sindhu Trade Links, Hi-Tech Pipes, Ramco System, Redington, Welspun Enterprises, Redtape, Shalimar Paints, Bajaj Consumer Care में 15-36 फीसदी की तेजी बढ़त को मिली। जबकि Bajaj Consumer Care adding 15-36 percent, while Balmer Lawrie Investment, LE Travenues Technology (IXIGO), KRBL, KR Rail Enginerring, Dreamfolks Services 9-12 फीसदी टूटे।


सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो निफ्टी एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स 19 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में बढ़त लेकर बंद हुए। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स बीते हफ्ते 5 फीसदी,निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 4 फीसदी,निफ्टी डिफेंस इंडेक्स 3.4 फीसदी, निफ्टी एनर्जी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए।

बीते हफ्ते State Bank of India के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। उसके बाद Reliance Industries, Bharti Airtel, Kotak Mahindra Bank का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Asian Paints, Titan Company, Bajaj Finance के मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी लगातार 12वें सप्ताह भी जारी रही और उन्होंने 1,327.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 23वें सप्ताह भी खरीदारी जारी रखी और उन्होंने 11,177.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

19 सितंबर को भारतीय रुपया 88.10 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि 12 सितंबर को यह 88.27 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। पूरे सप्ताह के दौरान भारतीय रुपया 88.34-87.72 के दायरे में कारोबार करता नजर आया।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 20, 2025 11:32 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।