Market This week: बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते भी रही गिरावट जारी, रुपया भी रहा कमजोर

Market This week: 18 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 742.74 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 81,757.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 181.45 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 24,968.40 के स्तर पर बंद हुआ

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 11:12 AM
Story continues below Advertisement
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीएसई बैंक इंडेक्स 1.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि आईटी इंडेक्स इंडेक्स 1.2 फीसदी, बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

Market This week: भारी विदेशी संस्थागत बिकवाली, आईटी और बैंकों की सुस्त कॉर्पोरेट आय और अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में अनिश्चितताओं के बीच भारतीय बाजार में लगातार तीसरे हफ्ते गिरावट जारी रही। हालांकि बाजार ने सामान्य से बेहतर मानसून, 77 महीने के निचले स्तर पर मुद्रास्फीति और कम थोक मुद्रास्फीति को नजरअंदाज किया। य़हीं वजह रही कि वीकली आधार पर लगातार तीसरे हफ्ते बाजार गिरावट पर बंद हुआ।

18 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 742.74 अंक यानी 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 81,757.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 181.45 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 24,968.40 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। HCL Technologies, ICICI Lombard General Insurance Company, ICICI Prudential Life Insurance Company, Tech Mahindra, Jio Financial Services, Kotak Mahindra Bank, Interglobe Aviation, ABB India टॉप लूजर रहा जबकि Varun Beverages, HDFC Asset Management Company, Bosch, Hero MotoCorp, Adani Green Energy निफ्टी का टॉप गेनर रहा।


बीते हफ्ते मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। Patanjali Foods, Thermax, Piramal Enterprises, Sona BLW Precision Forgings, Gland Pharma, Biocon, Ajanta Pharma, UPL, Godrej Properties में 6-14 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। LE Travenues Technology (IXIGO), Igarashi Motors, Navkar Corporation, John Cockerill India, Neuland Laboratories, Anand Rathi Wealth, Platinum Industries, Tilaknagar Industries, Sportking India, Allcargo Terminals, Godavari Biorefineries, Ashapura Minechem में 15-22 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो बीएसई बैंक इंडेक्स 1.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि आईटी इंडेक्स इंडेक्स 1.2 फीसदी, बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं दूसरी तरफ बीएसई रियल्टी इंडेक्स 3.7 फीसदी, बीएसई ऑटो इंडेक्स 1.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

बीते हफ्ते HCL Technologies के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। उसके बाद Reliance Industries, Tata Consultancy Services, Kotak Mahindra Bank का नंबर रहा। वहीं दूसरी तरफ Kotak Mahindra Bank, Hindustan Unilever, और Bajaj Finance के मार्केटकैप में सबसे बढ़त देखने को मिला।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने तीसरे सप्ताह में अपनी बिकवाली जारी रखी और 6671.57 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 13वें सप्ताह में अपनी खरीदारी जारी रखी और 9,490.54 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

भारतीय रुपए में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दूसरे सप्ताह भी गिरावट जारी रही। 18 जुलाई को घरेलू मुद्रा 35 पैसे गिरकर 86.15 प्रति डॉलर पर आ गई, जबकि 11 जुलाई को यह 85.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Experts Views: आईटी पर अभी भी निगेटिव नजरिया, होटल सेक्टर में इन शेयरों पर लगाए दांव- दीपन मेहता

अर्निंग सीजन को लेकर ज्यादा उम्मीद नहीं, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी पर बढ़ा सबसे ज्यादा भरोसा 

Sujata Yadav

Sujata Yadav

First Published: Jul 19, 2025 11:11 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।