Get App

Market today : Nifty 25300 के करीब, Sensex में 350 अंकों की तेजी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Market trend : सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। मेटल शेयरों ने सेंटिमेंट पर असर डाला है। हालांकि बैंकिंग और ऑयल शेयरों ने कुछ सपोर्ट दिया है। निफ्टी के लिए 25,000 का स्तर अहम सपोर्ट जोन बना हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 10:29 AM
Market today : Nifty 25300 के करीब, Sensex में 350 अंकों की तेजी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर
Market trend : तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के आसपास मंडरा रहा है, जहां कई सपोर्ट स्तर एक-दूसरे से सटे हुए हैं

Market trend : दलाल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में तेजी दिखा रहे हैं। फिलहाल 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 278.71 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 82,450.81 पर और निफ्टी 89.45 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 25,271.25 पर दिख रहे हैं। लगभग 2292 शेयरों में तेजी और 1009 शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। वहीं, 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

TCS के उम्मीद से बेहतर नतीजों के बावजूद आईटी शेयरों में कोई खास उत्साह नहीं दिख रहा है। आईटी इंडेक्स सपाट दिख रहा है। जिसमें टेक महिंद्रा, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और टीसीएस की लीडरशिप कुछ बिकवाली हुई है। TCS ने बेहतर रेवेन्यू और मार्जिन आंकड़े पेश किए हैं। मेटल, ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में भी 0.1 से 0.8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है। दूसरी ओर,बैंक निफ्टी, निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मामूली बढ़त के साथ कारोबार तकर रहे हैं।

बाजार जानकारों का कहना है कि मार्केट का रुख सतर्कतापूर्ण और आशावादी बना हुआ है। इसे नए ग्लोबल संकेतों और मजबूत घरेलू गति का सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि वोलैटिलिटी और प्रतिकूल बाहरी परिस्थितियां बाजार की तेजी पर अंकुश लगा सकती हैं। हालाँकि,दुनिया भर में हो रही सकारात्मक घटनाएं और विदेशी संस्थागत निवेशकों की रणनीति में बदलाव (पिछले तीन कारोबारी दिनों में एफआईआई नकदी बाजार में खरीदार रहे) बाजार के लिए शुभ संकेत हैं।

एक्सपर्ट की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें