Get App

Market today: 25000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में जल्द ही 25,300 का स्तर मुमकिन

Market today : विशेषज्ञों का सुझाव है कि निफ्टी 50 इंडेक्स अब हमें 25,300-25,500 की ओर जाता नजर आ सकता है। इसके लिए तत्काल सपोर्ट 25,000-24,950 पर और बड़ा सपोर्ट 24,800 पर दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 8:16 AM
Market today: 25000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में जल्द ही 25,300 का स्तर मुमकिन
Trade setup : एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि निफ्टी में एक संक्षिप्त कंसोलीडेशन ब्रेकआउट हुआ है। आरएसआई एक तेजी वाले क्रॉसओवर में है, जो मजबूत प्राइस मोमेंटम का संकेत दे रहा है

सीमित दायरे में कारोबार करने के बावजूद, निफ्टी मंथली एक्सपायरी वाले दिन यानी 29 अगस्त को 25,200 के करीब पहुंच गया और अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी लगातार चौथे सत्र में हायर हाई बनाता दिखा। मोमेंटम इंडीकेटर्स भी तेजी का संकेत दे रहे हैं। आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स ) 67.5 पर है, जबकि एमएसीडी सभी अहम टाइम फ्रेम पर तेजी के मूड में है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि निफ्टी 50 इंडेक्स अब हमें 25,300-25,500 की ओर जाता नजर आ सकता है। इसके लिए तत्काल सपोर्ट 25,000-24,950 पर और बड़ा सपोर्ट 24,800 पर दिख रहा है।

निफ्टी 50 इंडेक्स ने 29 अगस्त को इंट्राडे में 25,192.90 का रिकॉर्ड हाई और 24,998.50 का लो छुआ। कारोबारी सत्र के अंत में ये 100 अंक या 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 25,152 पर बंद हुआ। इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया, जिसके साथ औसत से अधिक वॉल्यूम भी देखने को मिला।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि निफ्टी में एक संक्षिप्त कंसोलीडेशन ब्रेकआउट हुआ है। आरएसआई एक तेजी वाले क्रॉसओवर में है, जो मजबूत प्राइस मोमेंटम का संकेत दे रहा है। शॉर्ट टर्म में, निफ्टी 25,300 की ओर बढ़ सकता है। वहीं, निचले सिरे पर इसके लिए 25,000 पर सपोर्ट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें