सीमित दायरे में कारोबार करने के बावजूद, निफ्टी मंथली एक्सपायरी वाले दिन यानी 29 अगस्त को 25,200 के करीब पहुंच गया और अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी लगातार चौथे सत्र में हायर हाई बनाता दिखा। मोमेंटम इंडीकेटर्स भी तेजी का संकेत दे रहे हैं। आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स ) 67.5 पर है, जबकि एमएसीडी सभी अहम टाइम फ्रेम पर तेजी के मूड में है। विशेषज्ञों का सुझाव है कि निफ्टी 50 इंडेक्स अब हमें 25,300-25,500 की ओर जाता नजर आ सकता है। इसके लिए तत्काल सपोर्ट 25,000-24,950 पर और बड़ा सपोर्ट 24,800 पर दिख रहा है।