Stock market : बुधवार, 15 अक्टूबर को दलाल स्ट्रीट के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स हल्की बढ़त के साथ खुले हैं। भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर बनी उम्मीद बाजार पर अपना असर दिखा रही है। इस सप्ताह के अंत में भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड वार्ता होने वाली है। सुबह 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 236.29 अंक या 0.29 फीसदी बढ़कर 82,266.27 पर और निफ्टी 78.30 अंक या 0.31 प्रतिशत बढ़कर 25,223.80 पर दिख रहा था। लगभग 1323 शेयरों में तेजी, 883 शेयरों में गिरावट और 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।
अधिकांश सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी रियल्टी में तेज बढ़त देखने को मिल रही है। ये इंडेक्स 0.68 प्रतिशत चढ़ा है। इसके बाद निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.60 प्रतिशत की बढ़त दिख रही है। फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल, एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्सों में भी मामूली बढ़त है। दूसरी ओर, निफ्टी मीडिया और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.14 प्रतिशत और 0.13 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। जबकि आईटी और फार्मा सहित दूसरे सेक्टरों में मामूली बढ़त दिख रही है।
छोटे-मझोले शेयरों में भी बढ़त दिख रही है। जो व्यापक खरीदारी रुचि का संकेत है। निफ्टी मिडकैप 100 में 0.2 प्रतिशत की बढ़त नजर आ रही है। जबकि निफ्टी स्मॉलकैप में लगभग 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। पिछले महीनों के दौरान, बेंचमार्क इंडेक्स सीमित दायरे में कारोबार करते रहे हैं। सकारात्मक संकेतों का अभाव है तथा एफआईआई द्वारा फिर से हो रही बिकवाली से बाजार में दबाव है। कमजोर अर्निंग ग्रोथ के चलते एफआईआई का मूड खराब हुआ है। इससे बाजार के लिए शॉर्ट टर्म चुनौतियां नजर आ रही हैं।
बाजार पर एक्सपर्ट की राय
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार का कहना है कि दूसरी तिमाही के नतीजों से सेंटीमेंट में बदलाव की संभावना कम है, क्योंकि जीएसटी कटौती के बाद खरीदारी धीमी होने से सितंबर में कॉर्पोरेट बिक्री पर असर पड़ा था। लेकिन सितंबर के बाद, कहानी अलग है। उन्होंने आगे कहा, "ऑटोमोबाइल और व्हाइट गुड्स की बिक्री में तेज़ी आ रही है। कम ब्याज दरों के दौर में, दरों में और कटौती की उम्मीद के साथ मांग में तेजी कायम रहने की उम्मीद है। इस सकारात्मक फैक्टर्स का असर दूसरी तिमाही के नतीजों के मौसम में नहीं, बल्कि तीसरी तिमाही के नतीजों में दिखाई देगा। बाज़ार जल्द ही इस पर ध्यान देना शुरू कर देगा, और तभी बाजार में एक हेल्दी और टिकाऊ रैली देखने को मिलेगी।"
इन अहम स्तरों पर रहे नजर
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग की तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक अमृता शिंदे का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो 25,300-25,350 की ओर मजबूती हासिल करने के लिए 25,200-25,250 से ऊपर एक निर्णायक कदम की आवश्यकता है, जबकि सपोर्ट 25,050 और 25,000 पर हैं। इस लेवल के आसपास की गिरावट में खरीदारी के अच्छे मौके हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।