Get App

Market trend : मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से बिगड़ा मूड, सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोर शुरुआत, कच्चा तेल 5 महीने के हाई पर

Market trend : पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्सों का तीन दिन की गिरावट का सिलसिला थमता दिखा था। सभी सेक्टरों में व्यापक खरीदारी के बीच एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 9:42 AM
Market trend : मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव से बिगड़ा मूड, सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोर शुरुआत, कच्चा तेल 5 महीने के हाई पर
Market trend : मार्केट की वोलैटिलिटी मापने वाला इंडिया VIX शुक्रवार को 4.09 फीसदी गिरकर 13.67 के स्तर पर आ गया, जिससे तेजड़ियों को कुछ राहत मिली

Market trend : सोमवार, 23 जून को बेंचमार्क इं सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव ने ग्लोबल मार्केट को हिलाकर रख दिया है। ईरान की तीन परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी हमले ने बड़े संघर्ष की आशंकाओं को फिर से हवा दे दी है। ईरान की संसद अब प्रमुख तेल परिवहन मार्ग होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने की बात कर रही है, जिससे कच्चे तेल की कीमतों में फिर से उछाल आने का खतरा बढ़ गया है। गिफ्ट निफ्टी 135 अंक या 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 24,995 के आसपास दिख रहा है।

इस घटना के बाद तेल की कीमतें पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं और 80 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर निकल गईं। एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि कीमतों में और बढ़ोतरी होगी क्योंकि इस बात की आशंका बढ़ रही है कि ईरान की जवाबी कार्रवाई में होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करना शामिल हो सकता है। इस रूट के जरिए ग्लोबल ऑयल सप्लाई का लगभग पांचवां हिस्सा निकलता है।

पिछले करोबारी सत्र में, फ्रंटलाइन इंडेक्सों ने तीन दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया था। व्यापक आधार पर आई खरीदारी ने दोनों को एक फीसदी से अधिक की बढ़त दिलाई थी। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 20 जून को घरेलू संस्थागत खरीदारों को पीछे छोड़ दिया और 7,940 करोड़ रुपये की भारतीय इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 3,049 करोड़ रुपये के शेयरों के नेट सेलर रहे थे।

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 20 जून को बढ़कर 1.16 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.03 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें