Get App

Market trend : निफ्टी में अगस्त में दिखेगी तेज उठापटक, बैंक निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद -राहुल घोष

राहुल घोष ने कहा कि बैंक निफ्टी कई अहम मूविंग एवरेज से नीचे चला गया है। इसके हाल के चार्ट पैटर्न थोड़े मंदी वाले दिख रहे हैं। लेकिन अगस्त में गिरावट पर खरीदारी का नजरिया काम कर सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 2:19 PM
Market trend : निफ्टी में अगस्त में दिखेगी तेज उठापटक, बैंक निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद -राहुल घोष
राहुल घोष ने कहा कि इस समय, निफ्टी 50 में टॉप पर मौजूद लार्ज-कैप शेयर ज़्यादा मज़बूत दिख रहे हैं। बढ़ते जोखिम से बचने के लिए निवेशक बड़े और ज़्यादा मजबूत शेयरों को पसंद कर रहे हैं

ऑक्टेनम टेक एंड हेज्ड (Octanom Tech and Hedged) के फाउंडर और CEO राहुल घोष को अगस्त में निफ्टी 50 में उतार-चढ़ाव की आशंका है। मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "हालांकि अगस्त की शुरुआत कमज़ोर रही है और ज़्यादातर सेक्टरों में बाज़ार में गिरावट आई है,फिर भी हमें अगस्त में गिरावट पर खरीदारी आने की उम्मीद है और साथ ही तेज़ी भी देखने को मिलेगी।"

जारी रह सकता है बैंक निफ्टी का बेहतर प्रदर्शन

उनके मुताबिक बैंक निफ्टी का बेहतर प्रदर्शन जारी रह सकता है। हालांकि बैंकिंग सूचकांक अब कई अहम मूविंग एवरेज से नीचे चला गया है और इसके हालिया चार्ट पैटर्न थोड़ा मंदी वाले संकेत दे रहे हैं। हालांकि,राहुल घोष का मानना है कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सावधानी बरतना जरूरी है, क्योंकि इन सेक्टरों में बहुत सारे शेयर 200-डीएमए से नीचे कारोबार कर रहे हैं, जो मूल रूप से इनका लॉन्ग टर्म एवरेज है। ऊपर की ओर बैंक निफ्टी के लिए 56,700-57,300 एक मजबूत रेजिस्टेंस है। वहीं, नीचे की ओर 54,100-53,500 पर एक मजबूत सपोर्ट स्तर है।

इंफोसिस और टीसीएस जैसी अधिकांश बड़ी आईटी कंपनियों के चार्ट कमजोर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें