Stock market : 3 मार्च को भारी उतार-चढ़ाव भरे कारबारी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स निगेटिव नोट पर बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 112.16 अंक या 0.15 फीसदी नीचे 73,085.94 पर और निफ्टी 5.40 अंक या 0.02 फीसदी नीचे 22,119.30 पर बंद हुआ है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि बाजार में इंट्राडे लो से धीरे-धीरे रिकवर आई। आर्थिक विकास में सुधार,उपभोग व्यय में उछाल और कृषि क्षेत्र में अच्छे विस्तार के आंकड़ों से निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार हुआ।
वैल्यूएशन के ओवरसोल्ड लेवल के करीब पहुंचने के साथ,घरेलू इंडीकेटर बाजार में तेजी लौटने की संभावना की ओर संकेत कर रहे हैं। हालांकि,इस रिकवरी की अवधि कितनी लंबी होगी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता। ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितताओं के कम होने पर ही बाजार में स्थिरता लौटेगी जो वर्तमान में दूर की कौड़ी नजर आ रही है।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि हफ्ते की शुरुआत बाजार में उतार-चढ़ाव से हुई। लेकिन मिलेजुले संकेतों के बीच लगभग सपाट बंद हुए। निफ्टी इंडेक्स में पहले हाफ में गिरावट से पहले थोड़ी तेजी रही। नीचे की तरफ 22,000 के सपोर्ट लेवल को टेस्ट करते हुए, और अंततः निफ्टी 22,119.30 पर बंद हुआ।
आने वाले कारोबारी सत्रों में बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन अहम होगा। बाजार की आगे की दिशा तय करने में बैंकिंग शेयरों का अहम योगदान होगा। ट्रेडरों के लिए दोनों तरफ़ के ट्रेड में पैसे बनाने के मौके दिख रहे हैं। ट्रेडरों को रिस्क मैनेजमेंट के साथ चुनिंदा शेयरों पर फोकस की सलाह होगी।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि शुक्रवार की तेज गिरावट के बाद, निफ्टी सोमवार को कमजोर रुख के साथ कंसोलीडेट हुआ और दिन के अंत में 5 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। निगेटिव नोट के साथ खुलने के बाद, बाजार खुलने के तुरंत बाद और भी कमजोर हो गया। हालांकि,कारोबारी सत्र के मध्य से लेकर बाद के हिस्से में निचले स्तर से रिकवरी आई और निफ्टी ने आखिरकार दिन की समाप्ति सपाट लेवल पर की।
डेली चार्ट पर अपर और लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक छोटी निगेटिव कैंडल बनी। हालांकि, निफ्टी में निचले स्तरों से मामूली रिकवरी दिखी लेकिन मार्केट का ओवरऑल ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है। यहां से आने वाले किसी भी उछाल में 22300 के स्तर के आसपास रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है। 22500 के स्तर से ऊपर जाने पर निफ्टी में शॉर्ट टर्म लो से वापसी देखने को मिल सकती है। दूसरी ओर 22,000 के स्तर से नीचे की गिरावट निफ्टी को 21800-21700 बैंड के आसपास अगला सपोर्ट मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।