Market trend : मंथली एक्सपायरी वाले दिन बाजार में कमजोरी, आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock market : बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स आज तेजी के साथ खुले हैं। ट्रेडर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आगामी शिखर सम्मेलन को लेकर खुश नजर आ रहे हैं

अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 11:07 AM
Story continues below Advertisement
Market cues: निफ्टी आज 26,000 के आसपास तेजी के साथ खुला। लेकिन ये तेजी कायम नहीं रह पाई और जल्दी ही ये लाल निशान में चला गया

Market mood : निफ्टी आज 28 अक्टूबर को अपने मंथली एक्सपायरी सेशन में मामूली बढ़त के साथ खुला। लेकिन ये बढ़त कायम नहीं रह पाई। बाजार में उतार-चढ़ाव ज़्यादा है। हालांकि बाजार जानकारों को उम्मीद है कि बाजार आज सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करता रहेगा, क्योंकि ट्रेडर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच आगामी शिखर सम्मेलन को लेकर खुश नजर आ रहे हैं।

फिलहाल 10.30 बजे के आसपास निफ्टी 85.80 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 25,880 के आसपास दिख रहा है। वहीं, सेंसेक्स 338.70 अंक यानी 0.40 फीसदी की कमजोरी के साथ 84,450 के आसपास दिख रहा है।

28 अक्टूबर को इन अहम स्तरों पर रहे नजर


निफ्टी आज 26,000 के आसपास तेजी के साथ खुला। लेकिन ये तेजी कायम नहीं रह पाई और जल्दी ही ये लाल निशान में चला गया। बाजार जानकारों के मुताबिक निफ्टी के लिए 25,920 और 25,827 पर तत्काल सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 26,100-26,200 के आसपास रेजिस्टेंस नजर आ रहा है।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वी.के. विजयकुमार का कहना है कि जीडीपी ग्रोथ और कॉर्पोरेट नतीजों में सुधार से संबंधित संकेतों से भारतीय बाजार को बुनियादी सपोर्ट मिल रहा है। एकमात्र चिंता भारत के अपेक्षाकृत महंगे वैल्यूएशन से है, जो बाजार में तेज तेजी आने पर एफआईआई को फिर से बिकवाली के लिए उसका सकता है।

तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी अपने अहम सपोर्ट जोन 25,700-25,750 के ऊपर मजबूती से बना हुआ है और इसमें तेजी का रुझान कायम है।

चॉइस ब्रोकिंग की तकनीकी एवं डेरिवेटिव एनालिस्ट अमृता शिंदे का कहना है कि ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 26,000-26,100 पर तत्काल रेजिस्टेंस दिखाई दे रहा है। 26,000 से ऊपर की निर्णायक चाल निकट भविष्य में 26,100-26,200 की ओर रैली बढ़ा सकती है। जब तक सूचकांक 25,750 से ऊपर बना रहता है,रुझान सकारात्मक बना रहेगा और गिरावट पर खरीदारी होती रहेगी।

एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर का कहना है कि निफ्टी की 26,000 अंक से ऊपर की मजबूत चाल तेजी की भावना को मजबूत कर सकती है और 26,300 की ओर बढ़ने का रास्ता खोल सकती है, जबकि 25,920 से नीचे की गिरावट शॉर्ट टर्म मुनाफावसूली का कारण बनर सकती है, जिससे इंडेक्स 25,800-25,660 की ओर गिर सकता है।

सेंसेक्स के बारे में, उन्होंने कहा कि यह इंडेक्स अपनी शॉर्ट टर्म राइजिंग ट्रेंडलाइन को बनाए रख सकता है और हाल ही में 85,100 तक की बढ़त के बाद एक हेल्दी कंसोलीडेशन के दौर में रह सकता है। 85,200 से ऊपर बंद होने से तेजी की पुष्टि होगी। ऐसा होने पर इंडेक्स नई ऊंचाई पर जा सकता है।

ऊपर की ओर इसके लिए 85,000-85,200 पर तत्काल रेजिस्टेंस है और इस जोन के ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट 85,500-85,800 की ओर का रास्ता खोल सकता है। नीचे की ओर इसके लिए 84,500 पर मजबूत सपोर्ट है,उसके बाद 84,000 पर अगला बड़ा सपोर्ट है जो पिछले ब्रेकआउट जोन के साथ मेल खाता है।

 

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।