Market Views: अगले हफ्ते निफ्टी दिखा सकता हैं 24,200-24,300 का लेवल, इन 2 शेयरों में शॉर्ट टर्म में बनेगा पैसा

निफ्टी अब 24,200-24,400 की और बढ़ने की तैयारी कर रहा है। निफ्टी में 24,250-24,300 के टारगेट साफ बनते दिखाई दे रहे है। हालांकि नीचे की तरफ 23500 पर मजबूत सपोर्ट है। लिहाजा निफ्टी में गिरावट में खरीदारी करने (Buy on Dips) की सलाह होगी। अगले हफ्ते निफ्टी 24,200-24,300 का स्तर दिखा सकता है

अपडेटेड Apr 18, 2025 पर 8:36 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी में छोटा रजिस्टेंस 23,800 के आसपास था। अब लगभग निफ्टी उसी के आसपास कारोबार कर रहा है।

Market Views:  17 अप्रैल को निफ्टी वीकली एक्सपायरी पर बाजार का जोश डबल हाई रहा । बाजार ने तेजी का चौका लगाया । सेंसेक्स-निफ्टी करीब 2% तक की तेजी के साथ बंद हुए । सेंसेक्स 1,509 प्वाइंट चढ़कर 78553 पर और निफ्टी 414 प्वाइंट चढ़कर 23852 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में भी जोरदार तेजी रही। बाजार में निफ्टी बैंक ने करीब 2% से ज्यादा की बढ़त हासिल की। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स ने भी अच्छी खासी तेजी रही। सेक्टर वाइज बात करें तो IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर रहे। बैंकिंग, इंफ्रा, तेल-गैस शेयरों में तेजी रही तो फार्मा, एनर्जी, ऑटो इंडेक्स भी हरे निशान पर रहे।

ऐसे में अगले हफ्ते बाजार की चाल कैसी रह सकती है इसपर बात करते हुए Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि बैंक निफ्टी में लॉन्ग टर्म हाई से 40-50 अंक की दूरी पर बंद हुआ। ऐसे में अब निफ्टी में भी लॉन्ग टर्म हाई बनने की संभावना है। निफ्टी आईटी इंडेक्स ही इकलौता ऐसा इंडेक्स है जो निफ्टी को नीचे की तरफ खींच रहा है। जिसके कारण निफ्टी अपना ऑल टाईम हाई लगाने में असमर्थ रहा है। इंफोसिस के नतीजे थोड़े खराब आए है जिसका असर सोमवार को बाजार में दिख सकता है। हालांकि निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों में ही बुलिश मोमेंटम का नजरिया बना हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी में छोटा रजिस्टेंस 23,800 के आसपास था। अब लगभग निफ्टी उसी के आसपास कारोबार कर रहा है। मेरा मानना है कि निफ्टी अब 24,200-24,400 की और बढ़ने की तैयारी कर रहा है। निफ्टी में 24,250-24,300 के टारगेट साफ बनते दिखाई दे रहे है। हालांकि नीचे की तरफ 23500 पर मजबूत सपोर्ट है। लिहाजा निफ्टी में गिरावट में खरीदारी करने (Buy on Dips) की सलाह होगी। अगले हफ्ते निफ्टी 24,200-24,300 का स्तर दिखा सकता है।


अगले हफ्ते इन शेयरों पर लगाए दांव

IRCTC

अरुण कुमार मंत्री का कहना है कि अगले हफ्ते मिड और स्मॉलकैप शेयरों में मोमेंटम देखने को मिल सकता है। जिसके चलते उन्होंने IRCTC के शेयर को चुना है। उनका कहना है कि 754 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इस स्टॉक में खरीदारी करें। शेयर 798 रुपये का टारगेट हासिल हो सकता है। बता दें कि 17 अप्रैल को शेयर 769.40 रुपये पर बंद हुआ था।

Bajaj Auto

बजाज ऑटो में मोमेंटम नहीं बना। शेयर में करेक्शन होने के बाद अच्छी तेजी की संभावना बन रही है। शेयर 8005 रुपये के आसपास इसमें 7883 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें। इसमें 8244 रुपये के लक्ष्य हासिल हो सकते है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।