Market outlook : हेक्सागॉन पार्टनर्स (HXGON Partners)के डायरेक्टर तुषार प्रधान ने भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच बाजार की आगे की दशा और दिशा पर खास बातचीत की और मार्केट आउटलुक पर अपनी राय रखी। तुषार प्रधान इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट में 3 दशक का अनुभव रखते हैं। तुषार प्रधान की राय है कि भारत-पाक तनाव पर बाजार की नजर है। हमारे बाजारों में हाल के दिनों में काफी अच्छी तेजी आई है। अमेरिका में भी स्थितियों में सुधार आया है। टैरिफ पर वार्ता से अच्छे नतीजे आने की उम्मीद बढ़ी है। बाजार में अभी हमें वेट एंड वॉच की रणनीति अपनानी चाहिए। किसी गिरावट में अच्छे शेयरों में लंबे नजरिए से निवेश करने के मौके खोजें।
तुषार प्रधान को बैंक और फाइनेंशियल शेयर अच्छे लग रहे हैं। उनका कहना है कि बैंक-NBFCs में काफी समय से एक्शन नहीं थे। प्राइवेट बैंक भी 2 साल से खास नहीं चले हैं। लेकिन अब इनमें अगले साल के लिए मोमेंटम बन रहा है। अगले दो साल बैंकिंग सेक्टर की अर्निंग ग्रोथ काफी मजबूत रह सकती है। ऐसे में निवेशकों के लिए बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छे मौके दिख रहे हैं।
ट्र्ंप टैरिफ पर बात करते हुए तुषार प्रधान ने कहा कि हाल के दिनों में टैरिफ वॉर को लेकर निवेशकों की चिंता थोड़ी घटी है। टैरिफ वॉर से भारत को फायदा हो सकता है। भारत ग्लोबल सप्लाई चेन में अहम भूमिका निभा सकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से बाजार में तेज बिकवाली आई है। निफ्टी करीब 280 अंक यानी 1.15 फीसदी गिरकर 24000 के नीचे आ गया है। बैंक निफ्टी पर 650 अंक से ज्यादा का दबाव देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में 2 फीसदी से ज्यादा की तगड़ी बिकवाली आी है। INDIA VIX 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। ये तेजड़ियों के लिए खराब संकेत है। कैपिटल गुड्स ,PSUs, मेटल और रियल्टी कंपनियों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। ये चारो इंडेक्स दो से ढ़ाई परसेंट फिसले हैं। हालांकि चुनिंदा IT शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है।
अच्छे नतीजों के बावजूद एक्सिस बैंक में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। ये शेयर करीब 4 परसेंट टूटकर निफ्टी का टॉप लूजर बना है। वहीं सुस्त नतीजों से साएंट 7 परसेंट गिरकर वायदा का सबसे बड़ा लूजर बना है। साथ ही कमजोर रिजल्ट के बाद SBI CARDS और L&T टेक 5-5 परसेंट कमजोर हुए हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।