Maruti Suzuki: अच्छे सेल्स आंकड़ों से शेयर 2% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज भी बुलिश, मैनेजमेंट से जानें आगे के लिए क्या है ग्रोथ प्लान

पार्थो बनर्जी ने कहा कि दिसंबर महीने में रिकॉर्ड बिक्री हुई है। CY2024 में 17,90,870 गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री की है। उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर में सभी सेगमेंट का अच्छा प्रदर्शन रहा जबकि स्विफ्ट, BALENO, WAGON R का बेहतरी प्रदर्शन रहा। दिसंबर में SUV में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिली।

अपडेटेड Jan 02, 2025 पर 11:26 AM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 13,500 रुपये का टारगेट तय किया है।

Maruti Suzuki Share price:  दिसंबर में मारुति सुजुकी के उत्पादन और सेल्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली है। उत्पादन 30% बढ़कर 1 लाख 60 हजार यूनिट के करीब पहुंच चुका है।वही दिसंबर की कुल बिक्री में भी करीब 30 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। 11 बजे के आसपास एनएसई पर Maruti Suzuki का शेयर 2.78 फीसदी की बढ़त के साथ 11518.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

कंपनी के बिक्री, EV प्लान और विस्तार योजनाओं पर सीएनबीसी-आवाज से बात करते हुए कंपनी के सीनियर ED पार्थो बनर्जी ने कहा कि दिसंबर महीने में रिकॉर्ड बिक्री हुई है। CY2024 में 17,90,870 गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री की है। उन्होंने आगे कहा कि दिसंबर में सभी सेगमेंट का अच्छा प्रदर्शन रहा जबकि स्विफ्ट, BALENO, WAGON R का बेहतरी प्रदर्शन रहा। दिसंबर में SUV में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिली।

छोटी कारों और hatchback सेगमेंट पर बात करते हुए पार्थो बनर्जी ने कहा कि सरकारी नॉर्म की वजह से पिछले 5-6 साल में कीमतें बढ़ी है। जिस तेजी से गाड़ियों की कीमतें बढ़ी हैं लोगों आमदनी नहीं बढ़ी है। उन्होंने आगे कहा कि नई डिजायर का बेहतरी रिस्पॉन्स मिला है। न्यू डिजायर के सभी नेटवर्क स्टॉक बिक चुके हैं।


पार्थो बनर्जी ने आगे कहा कि 17 जनवरी को पहली EV लॉन्च करेंगे। दिल्ली में होने वाली भारत मोबिलिटी शो में EV लॉन्च किया है। गाड़ियों की एक्सपोर्ट पर कंपनी का फोकस है।

गाड़ियों की कीमतें कम रखने की हमेशा कोशिश रहती है। रेग्युलेशन की वजह से कीमतें बढ़ती हैं।

2025 में नए लॉन्च को लेकर क्या प्लान है, क्या इस साल EV कार देखने को मिलेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने आगे कहा कि हर सेगमेंट और फॉर्म में कस्टर को खुश रखने की कोशिश कर रहे है। पिछले साल 2 गाड़ियां लॉन्च की हैं। दोनों गाड़ियों पर बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Maruti Suzuki ने दिसंबर में बेची 1,78,248 गाड़ियां

मारुति सुजुकी ने दिसंबर में कुल 1,78,248 गाड़ियां बेची है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,37,551 था। कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "दिसंबर 2024 में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कुल 1,78,248 यूनिट्स की बिक्री की। इस महीने की कुल बिक्री में 1,32,523 यूनिट्स की घरेलू बिक्री, अन्य OEM को 8,306 यूनिट्स की बिक्री, और 37,419 यूनिट्स का अब तक का सबसे ज्यादा मंथली एक्सपोर्ट शामिल है।"

क्या है ब्रोकरेज की नजरिया

ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 13,500 रुपये का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि टोयोटा को बिक्री के अलावा घरेलू वॉल्यूम में 24% की मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई। छोटी कारों में 29% की ग्रोथ एक सुखद आश्चर्य रहा। कुल मिलाकर दिसंबर वॉल्यूम 30% सालाना बढ़ा। मजबूत दिसंबर प्रिंट संकेत देता है कि त्यौहारी सीजन के दौरान कोई असाधारण इन्वेंट्री बिल्ड-अप नहीं हुआ।

Market Outlook: बाजार में अगले एक महीने रह सकती है जोरदार उठापटक, इंडेक्स पर आज ये 2 लेवल होंगे अहम

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।