Maxvolt Energy IPO: लीथियम आयन बैटरी बनाने वाली कंपनी मैक्सवोल्ट एनर्जी के शेयरों की 19 फरवरी को NSE SME पर लिस्टिंग मायूस करने वाली रही। शेयर IPO प्राइस 180 रुपये पर ही लिस्ट हुआ है, यानि कि लिस्टिंग फ्लैट रही है। दिन में कीमत 182.05 रुपये के हाई तक गई और कारोबार बंद होने पर शेयर 181 रुपये पर सेटल हुआ। मैक्सवोल्ट एनर्जी का 54 करोड़ रुपये का IPO 12 फरवरी को खुला था और 14 फरवरी को बंद हो गया। इसे कुल 3.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 6.76 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.45 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.97 गुना भरा। IPO में 43.20 करोड़ रुपये के 24 लाख नए शेयर जारी किए गए। साथ ही 10.80 करोड़ रुपये के 6 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहा।
IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
मैक्सवोल्ट एनर्जी अपने IPO में नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल उधारी को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने के लिए, प्लांट और मशीनरी की खरीद से जुड़ी कैपिटल एक्सपेंडिचर जरूरतों की फंडिंग के लिए और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी।
मैक्सवोल्ट एनर्जी के प्रमोटर भुवनेश्वर पाल सिंह, विशाल गुप्ता और सचिन गुप्ता हैं। कंपनी ने IPO से पहले एंकर इनवेस्टर्स से 15.32 करोड़ रुपये जुटाए थे। कंपनी कस्टमाइज्ड बैटरी पैक बनाती है, ग्राफीन बैटरी पैक और चार्जर की सप्लाई करती है।
मैक्सवोल्ट एनर्जी की वित्तीय स्थिति
कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में रेवेन्यू 48.79 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 13.92 करोड़ रुपये था। इस बीच शुद्ध मुनाफा 5.21 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2023 में 28 लाख रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2024 अवधि के दौरान मैक्सवोल्ट एनर्जी का रेवेन्यू 41 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 4.77 करोड़ रुपये रहा। उधारी लगभग 5 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।